इंजीनीयरिंग व फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के लिए 23 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें खबर

Engineering Course हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पाॅलीटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स व फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 04:06 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 04:06 PM (IST)
इंजीनीयरिंग व फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के लिए 23 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें खबर
इंजीनीयरिंग व फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के लिए 23 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, पढ़ें खबर

धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने पाॅलीटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स व फार्मेसी डिप्लोमा कोर्स के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। इससे पूर्व बोर्ड ने तय किया था कि दोनों कोर्सों के लिए 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन तकनीकी कारणों से आवेदन प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। इस कारण आवेदन प्रक्रिया अब 23 सितंबर से शुरू होगी। बोर्ड सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि आवेदन के लिए बोर्ड 23 सितंबर को पॉर्टल लांच करेगा। इसी पॉर्टल के तहत आवेदन होगा। सीटों का आवंटन जमा दो कक्षा की मेरिट के आधार पर होगा।

यहां बता दें कि इससे पूर्व तक दोनों ही कोर्सों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती थी। परीक्षा के आधार पर ही सीटों का आवंटन होता है। लेकिन इस बार कोराेना संक्रमण के कारण बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा न करवाकर मेरिट के आधार पर सीट आवंटन का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी