बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने पर दर्ज होगा हत्या का केस

murder case register if paragliding without permission खराब मौसम में बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने पर हत्या का केस दर्ज होगा।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 02:47 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 03:37 PM (IST)
बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने पर दर्ज होगा हत्या का केस
बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने पर दर्ज होगा हत्या का केस
बैजनाथ, जेएनएन। खराब मौसम में बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा होने पर प्रशासन हत्या का मामला दर्ज करेगा। शनिवार को एसडीएम रामेश्वर दास ने यह बात पैराग्लाइडर पायलटों के साथ रखी गई बैठक में कही।

उन्होंने कहा पर्यटकों और पायलटों की सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। इसके लिए बीड़ में बिलिंग घाटी के लिए बनाए गए प्रवेशद्वार पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस विदेशी व देशी सभी पायलटों के कागजात की जांच करने के बाद ही उन्हें उड़ान की अनुमति देगी। पिछले दिनों बिलिंग से उड़ान भरने के बाद हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन ने यह विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक में डीएसपी प्रताप ठाकुर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी