बंदरों की नसबंदी करवा रहा फोरम

पालमपुर वेल्फेयर एवं एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन फोरम के प्रयासों से पालमपुर में बंदरों की जनसंख्या को घटाने की मुहिम के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसमें स्थानीय निवासी भी अपना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:10 PM (IST)
बंदरों की नसबंदी करवा रहा फोरम
बंदरों की नसबंदी करवा रहा फोरम

संवाद सहयोगी, पालमपुर : क्षेत्र में बंदरों पर लगाम लगाने में वेल्फेयर एवं एनवायरमेंट प्रोटेक्शन फोरम के प्रयास रंग ला रहे हैं। फोरम की ओर से गोपालपुर स्थित बंदरों के नसबंदी केंद्र में 100 से अधिक बंदरों की नसबंदी करवाई जा चुकी है। इस मुहिम को चला रहे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ. आरएस किस्तवाड़िया को लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। डॉ. किश्तवाड़िया ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से अब तक 100 से अधिक बंदरों का बंधियाकरण करवाया जा चुका है। बंदरों की जनसंख्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से शुरू कार्य में फोरम को सफलता भी मिल रही है। अभियान में डीएफओ बीएस यादव तथा पालमपुर प्रोटेक्शन फोरम के सदस्य सक्रियता से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। फोरम की ओर से बंदरों को पकड़ने वाले ¨पजरे लगाकर उन्हें कैद कर गोपाल पुर के बंधियाकरण केंद्र ले जाया जाता है। पालमपुर वेल्फेयर एवं एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन फोरम ने लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्र में रोजाना बंदर बहुतायत आतंक मचा रहे हैं, वहां के लोग पालमपुर के वन विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी