नौणी पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर को माइनर हार्ट अटैक, अब खतरे से बाहर

Nauni Panchayat जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर को बुधवार को सीने में हल्का दर्द होने पर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां कुछ देर चिकित्सकों ने इन्हें अपनी आब्जर्वेशन में रखा और उनकी हालत सामान्‍य पाई गई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 11:37 AM (IST)
नौणी पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर को माइनर हार्ट अटैक, अब खतरे से बाहर
जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर।

सोलन, संवाद सहयोगी। जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत नौणी के पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर को बुधवार को सीने में हल्का दर्द होने पर सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां कुछ देर चिकित्सकों ने इन्हें अपनी आब्जर्वेशन में रखा और उनकी हालत सामान्‍य पाई गई। इसके बाद बलदेव ठाकुर व उनके परिवार के सदस्‍य अपने आगामी उपचार व टेस्‍ट करवाने के लिए आईजीएमसी शिमला चले गए। अब बलदेव ठाकुर स्‍वस्‍थ हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बलदेव ठाकुर नौणी पंचायत के तीन बार प्रधान रह चुके हैं और अभी हाल ह‍ी में उन्‍हें जिला परिषद सलोगडा वार्ड का चुनाव भी लड़ा।

जिला में उनकी एक विशेष पहचान है, ऐसे में जिलेभर में उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की जा रही है। इस बार नौणी से प्रधान बने मदन हिमाचली ने बताया बुधवार को उन्‍हें माइनर हार्ट अटैक आया था, लेकिन अब वह बिलकुल स्‍वस्‍थ हैं। वह अपने टेस्‍ट करवाने के लिए शिमला गए हैं और जल्‍द ही स्‍वास्‍थ्‍य होकर घर लौटेंगे। उन्‍होंने उनके बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी