सूरजपुर उपरला में घर का मुख्‍य दरवाजा तोड़कर आभूषण और नकदी चुराई Kangra News

पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव सूरजपुर उपरला में सोमवार दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों के गहने व डेढ़ लाख रुपये नकदी साफ कर दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 09:12 AM (IST)
सूरजपुर उपरला में घर का मुख्‍य दरवाजा तोड़कर आभूषण और नकदी चुराई Kangra News
सूरजपुर उपरला में घर का मुख्‍य दरवाजा तोड़कर आभूषण और नकदी चुराई Kangra News

डमटाल, जेएनएन। पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गांव सूरजपुर उपरला में सोमवार दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों के गहने व डेढ़ लाख रुपये नकदी साफ कर दी। चोरों ने वारदात को अंजाम घर की दीवार फांदकर दिया। चोरी की सूचना मिलने के बाद मकान मालिक ने पुलिस थाना डमटाल में शिकायत दर्ज करवाई है।

सेवानिवृत्त सैनिक अशोक कुमार सूरजपुर ने कहा कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अशोक कुमार व उनका परिवार घर में नहीं थे तो चोरों ने घर का मुख्य दरवाजे को तोड़कर अलमारी में रखे सोने के गहने जिसमें चेन, हाथ के कड़े, हार, मंगलसूत्र व टॉप्स व डेढ़ लाख रुपये चोरी कर लिए।

घटना की सूचना मिलते ही डमटाल थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी करतार सिंह पखरेटिया, एएसआइ शेर सिंह, हवलदार विनय कुमार व राज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौका पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाए। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की।

चौपाल में प्रतिबंधित कफ सिरप समेत युवक हिरासत में

उधर, एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम में पुलिस को चार दिन में दूसरी बड़ी सफलता हासिल हुई है। रविवार सायं पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित कफ सिरप की 77 शीशीयों के साथ हिरासत में लिया है। नेरवा पुलिस ने चार दिन पहले एक स्थानीय युवक को 98 मिलीग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था। पुलिस ने पांवटा से नेरवा जा रही परिवहन निगम की बस को चेकिंग के लिए झमराडी बैरियर पर रोका। इस दौरान 32 वर्षीय संदीप घुंटा के पास प्रतिबंधित कफ सिरप कोडिरेक्स की 100 एमएल की 64 व लाइकॉरेक्स की 13 शीशियां बरामद हुई। बताया जा रहा है कि युवक क्षेत्र के युवाओं को उत्तराखंड से लाकर नशा परोस रहा था। आरोपित के खिलाफ नेरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी