HPBOSE Toppers: ऑटो चालक की बेटी ने पाया मेर‍िट में पांचवां स्‍थान, बनना चाहती है डॉक्टर

HPBOSE 10th Result Toppers हौसले बुलंद हो तो हालात कभी कदम नहीं रोक सकते। यह साबित किया है स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामनगर की निशा ने।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 07:12 PM (IST)
HPBOSE Toppers: ऑटो चालक की बेटी ने पाया मेर‍िट में पांचवां स्‍थान, बनना चाहती है डॉक्टर
HPBOSE Toppers: ऑटो चालक की बेटी ने पाया मेर‍िट में पांचवां स्‍थान, बनना चाहती है डॉक्टर

मंडी, जागरण संवाददाता। हौसले बुलंद हो तो हालात कभी कदम नहीं रोक सकते। यह साबित किया है स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल रामनगर की निशा ने। निशा ने 689 नंबर हासिल कर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल किया है। निशा के पिता संदीप कुमार मंडी में ऑटो चालक हैं और माता रोशनी देवी गृहणी है। निशा पढऩे में शुरू से ही होनहार रही है ओर यही कारण है कि माता-पिता का उसे पूरा सहयोग मिला है।

निशा बताती हैं कि वह दिन में पांच से सात घंटे पढ़ाई करती थीं और उनको अपने स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ओर स्कूल स्टाफ का पूरा सहयोग मिलता था। निशा डॉक्टर बनना चाहती है और उसके लिए उन्होंने परिणाम निकलने से पहले ही स्कूल में मेडिकल संकाय में 11वीं कक्षा में दाखिला ले लिया है। उन्हेांने सफलता का श्रेय स्कूल प्राचार्य, स्टाफ और मेरे माता-पिता को जाता है।

वहीं प्रधानाचार्य वीरेंद्र जम्‍वाल ने कहा कि निशा पढऩे में होनहार है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की थी कि जो बच्चा स्कूल का दसवीं में टॉपर आएगा उसकी जमा एक व दो की पढ़ाई नि:शुल्क होगी। जंबाल ने कहा कि अब निशा की पूरी पढ़ाई में कोई फीस नहीं ली जाएगी और किताबें भी स्कूल की ओर से ही मुहैया करवाई जाएंगी।

वैज्ञानिक बनना वंशिका का सपना, बोर्ड परीक्षा में हासिल किया नौंवा स्थान

जोगेंद्रनगर। दसवीं की बोर्ड परीक्षा की मैरिट में नौंवे स्थान पर होलीफादर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैंथल की छात्रा वंशिका दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी। वंशिका के पिता उत्तम शर्मा सरकारी स्कूल में लैब एस्सिटेंट है और पढ़ाई के लिए उन्होंने वंशिका को हमेशा प्रोत्साहित किया। वंशिका की माता अंबिका शर्मा गृहणी। वंशिका कहती है कि उनको शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन से ही उन्होंने दसवीं में यह मुकाम हासिल किया है।

वंशिका ने बताया कि उनकी अध्यापिका वंदना शर्मा, रचना, नेहा, हेमलता और अनूप सर द्वारा उनका बेहतर मार्गदर्शन किया गया। वह बड़ी होकर वैज्ञानिक बनाना चाहती। वंशिका ने परिणाम आने से पहले ही 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में दाखिला लिया है। स्कूल के एमडी नरेश खनोडिया और प्राचार्य लीला खनोडिया ने बताया कि वंशिका होनहार छात्रा है और उन्हें पूरा विश्वास था कि वह परिवार के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। वंशिका को स्कूल प्रशासन ने मिठाई खिलाई।

chat bot
आपका साथी