नूरपुर शहर में मिलेगी फ्री होम डिलीवरी की सुविधा

संवाद सहयोगी नूरपुर कोरोना संक्रमण से बचाव तथा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:35 PM (IST)
नूरपुर शहर में मिलेगी फ्री होम डिलीवरी की सुविधा
नूरपुर शहर में मिलेगी फ्री होम डिलीवरी की सुविधा

संवाद सहयोगी, नूरपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव तथा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने नूरपुर शहर में फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है। एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि दुकानदारों के माध्यम से लोगों को दवा सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजों की आपूर्ति उनके घर-द्वार पर की जाएगी, जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। शहर में गत बुधवार को एक ही परिवार के आठ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात बाजार को एहतियातन दो अगस्त तक बंद कर दिया गया है।

कटेंनमेंट व बफर जोन में शामिल वार्डो में 11 अगस्त तक आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के कारण लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने यह विशेष व्यवस्था की है। घरों में दवाइयों की सप्लाई के लिए नूरपुर तथा जसूर के सात विक्रेताओं को अधिकृत किया है, जो मरीजों को घर पर जरूरी दवा की आपूर्ति सुनिश्चित बनाएंगे। किराने की वस्तुओं के लिए नूरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 28 दुकानदार रोजमर्रा की वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे, जबकि फल-सब्जी की डिलीवरी के लिए 25 विक्रेताओं के अतिरिक्त दूध-ब्रेड की घरों में सप्लाई के लिए आठ दुकानदारों के संपर्क फोन नंबर भी जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में विशेष प्रचार वाहन से भी लोगों को जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी