टांडा अस्पताल में कोविड सैंपल एकत्रित करने में जुटे डाक्टर आदित्य पडेरा, डेढ़ साल में किए मात्र तीन अवकाश

Coronavirus Warriors Dr Aditya Padera पिछले ढेड़ साल से कोविड-19 के सैंपल एकत्रित कर रहे सिविल अस्पताल कांगड़ा में कार्यरत 38 वर्षीय डाक्टर आदित्य पडेरा ने इस वर्ष बिना छुट्टी लिए निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करके समाज में एक नेक मिसाल कायम की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:49 AM (IST)
टांडा अस्पताल में कोविड सैंपल एकत्रित करने में जुटे डाक्टर आदित्य पडेरा, डेढ़ साल में किए मात्र तीन अवकाश
पिछले ढेड़ साल से कोविड-19 के सैंपल एकत्रित कर रहे सिविल अस्पताल कांगड़ा में कार्यरत 38 वर्षीय डाक्टर आदित्य पडेरा

कांगड़ा, बिमल बस्सी। Coronavirus Warriors Dr Aditya Padera, पिछले ढेड़ साल से कोविड-19 के सैंपल एकत्रित कर रहे सिविल अस्पताल कांगड़ा में कार्यरत 38 वर्षीय डाक्टर आदित्य पडेरा ने इस वर्ष बिना छुट्टी लिए निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करके समाज में एक नेक मिसाल कायम की है। एक चिकित्सक पूरे वर्ष में अर्जित, आकस्मिक, चिकित्सा तथा राजपत्रित अवकाश मिला कर करीब 80 दिन की छुट्टियां ले सकता है। लेकिन डाक्टर आदित्य ने बीते वर्ष मात्र तीन छुट्टियां लेकर मरीजों की सेवा को प्राथमिकता देकर अपने पेशे को सार्थक कर दिखाया है। सेवा भाव के चलते डाक्टर आदित्य को अस्पताल में टीकाकरण तथा कोविड सैंपल एकत्रित करने के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, 35 फीसद पहाड़ी लोग भी इसकी चपेट में, जानिए बचाव के उपाय

कांगड़ा के वार्ड नंबर आठ के निवासी सेवानिवृत्‍त कर्नल उत्तम पडेरा के पुत्र डाक्टर आदित्य दिन रात मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं। कांगड़ा अस्पताल के मुख्य द्वार पर स्थित कोविड काउंटर पर सहयोगी महिला डाक्टर तथा एक नर्स के साथ सुबह से शाम तक लोगों के कोविड सैंपल एकत्र करके रैपिड एंटीजन टेस्ट करते हैं। डाक्टर पडेरा के अनुसार उन्होंने आज तक 10705 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए हैं।

यह भी पढ़ें: कोविड वैक्‍सीनेशन के बाद कुछ समय के लिए डाउन होती है इम्‍यूनिटी, जानिए किस तरह बरतें सावधानी

वहीं करीब 11 हजार लोगों को कोविड टीकाकरण करने में सहयोग दिया है। उनके अनुसार पिछले एक माह में उनके हाथों 1214 पॉजिटिव मरीज निकले हैं। बिना किसी डर के कोविड सैंपल एकत्रित करने के पीछे मिली प्रेरणा को डाक्टर पडेरा ने अस्पताल के वरिष्ठ एवं सहयोगी चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, सुरक्षाकर्मी सहित अन्य सदस्यों के सहयोग को श्रेय दिया है।

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Update: कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार, मौत का आंकड़ा बढ़ा

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब चेरी के साथ सेब और सब्‍ज‍ियां खरीदने भी खेतों में पहुंचेंगी नामी कंपनियां, पढ़ें खबर

chat bot
आपका साथी