टांडा अस्पताल में अब जल्द मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट, आइएचबीटी ने उपलब्ध करवाई मशीनरी

आइएचबीटी) पालमपुर ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा को कोरोना वायरस की जांच में मदद के लिए मशीनरी उपलब्ध करवाई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2020 08:15 AM (IST)
टांडा अस्पताल में अब जल्द मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट, आइएचबीटी ने उपलब्ध करवाई मशीनरी
टांडा अस्पताल में अब जल्द मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट, आइएचबीटी ने उपलब्ध करवाई मशीनरी

पालमपुर, जागरण संवाददाता। हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आइएचबीटी) पालमपुर ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा को कोरोना वायरस की जांच में मदद के लिए मशीनरी उपलब्ध करवाई है। बुधवार को संस्थान ने मशीनरी टांडा अस्पताल को भेजी। दोनों संस्थानों में समझौता ज्ञापन के बाद ही मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन से कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जल्द मिलेगी।

आइएचबीटी ने क्वालिटेटिव रियल टाइम पॉलिमरेज चेन रिएक्शन मशीन भेंट की है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस मशीन के जरिये सबसे पहले रोगी से नाक या मौखिक स्वेबस एकत्र किए जाते हैं और उसमें विद्यमान आरएनए को मानक तरीकों से निकाला जाता है। यदि नमूने में वायरस मौजूद है तो उसका आरएनए भी इस चरण में निकाला जाता है।

फिर आरएनए नमूने क्यूआरटी-पीसीआर मशीन पर लोड किए जाते हैं, जहां आरएनए पहले सीडीएनए में परिवर्तित हो जाते हैं और उसके बाद थर्मल साइकिलिंग के माध्यम से वायरल सीडीएनए का प्रवर्धन होता है। उपयुक्त सकारात्मक एवं नकारात्मक नियंत्रणों का उपयोग करते हुए क्यूआरटी-पीसीआर मशीन क्लीनिकल नमूनों में कोविड-19 वायरस का पता लगाती है।

आइएचबीटी में हैं सूक्ष्म वस्तु को जांचने वाली मशीनें

हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान में छोटे-छोटे सूक्ष्म जीवों से लेकर पौधों में पाए जाने वाले सूक्ष्म तत्वों को मशीनों से देखा जाता है। यहां ऐसी मशीनें हैं जो सूक्ष्म से सूक्ष्म वस्तु को भी देखते हुए उसका परीक्षण कर सकती हैं। यही कारण है कि संस्थान के पास इनका परीक्षण करने के लिए ये मशीनें हैं। आइएचबीटी ने अत्याधुनिक क्यूआरटी-पीसीआर मशीन को टांडा भिजवाया है।

वायरल की निम्न मात्रा का भी चलेगा पता

क्यूआरटी पीसीआर अत्यधिक संवेदनशील उपकरण है। इसमें नमूनों में वायरल आरएनए की निम्न मात्र का भी पता लगा सकता है। टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. भानु अवस्थी के अनुसार इस मशीन से कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जल्द मिलेगी। -डॉ. संजय कुमार, निदेशक, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर।

chat bot
आपका साथी