मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने जीती कोरोना संक्रमण से जंग, विधानसभा अध्यक्ष आइजीएमसी में दाखिल

CM Jairam Thakur हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लेकिन प्रदेश के लिए राहत की बात है कि राज्‍य के मुखिया मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर 12 अक्‍टूबर को संक्रमित पाए गए थे।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:56 AM (IST)
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने जीती कोरोना संक्रमण से जंग, विधानसभा अध्यक्ष आइजीएमसी में  दाखिल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है।

शिमला/पालमपुर, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लेकिन प्रदेश के लिए राहत की बात है कि राज्‍य के मुखिया मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर 12 अक्‍टूबर को संक्रमित पाए गए थे। सीएम होम आइसोलेशन में ही योग और चिकित्‍सकों के उपचार के कारण स्‍वस्‍थ हो गए हैं। लेकिन कोरोना संक्रमित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की तबीयत बिगड़ गई। परमार को आइजीएमसी शिमला में दाखिल किया गया है।

अस्पताल के प्रधानाचार्य डाक्टर रजनीश पठानिया ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुछ दिन पहले कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। कुछ दिन घर पर आइसोलेट होने के बाद उन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। उन्हें संक्रमण के साथ मधुमेह की बीमारी भी है। इसलिए कोरोना के प्रति एहतियात बरतते हुए उन्हें दाखिल किया गया है। उन्होंने बताया विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। अगर बेहद जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें ताकि लोग स्वयं के साथ समाज को भी संक्रमण से बचाए रखें।

chat bot
आपका साथी