जेपी नड्डा की बहन ने लगाया भाई काे तिलक, की लंबी आयु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना

Nadda Celebrate Bhaiya Dooj जेपी नड्डा की बहन सविता ने लभाई काे तिलक गाया और उनकी लंबी आयु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना की।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 02:45 PM (IST)
जेपी नड्डा की बहन ने लगाया भाई काे तिलक, की लंबी आयु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना
जेपी नड्डा की बहन ने लगाया भाई काे तिलक, की लंबी आयु और स्‍वस्‍थ जीवन की कामना

धर्मशाला/घुमारवीं, जेएनएन। भाई-बहन के प्‍यार का पर्व भैयादूज प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाजपा के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी भैयादूज पर बिलासपुर जिले के विजयपुर स्थित आवास में मौजूद रहे। भैया दूज पर उनकी बहन सविता शर्मा ने टीका लगा कर उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए कामना की। इस मौके पर उनकी पत्‍नी मल्लिका नड्डा और जीजा बीएल शर्मा मौजूद थे।

जेपी नड्डा ने सोमवार को गोवर्धन पूजा के दिन परिवार के साथ घर पर गाय का पूजन किया। इस उपलक्ष पर उनके साथ परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। उन्‍होंने गाय को चारा व रोटी खिलाई।

दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद बहनों ने भाई दूज पर्व मनाने के लिए खरीदारी की। बाजार में सकोत एवं मिठाई खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही तो भाइयों ने भी बहन को देने के लिए तोहफे खरीदे। भाई दूज पर्व पर बहनें भाइयों की दीर्घायु के लिए यम की पूजा करती हैं व व्रत रखती हैं। भाई बहन को कुछ उपहार या दक्षिणा देता है। हिमाचल में भैया दूज पर महिलाओं के लिए एचआरटीसी बसों में निशुल्‍क यात्रा की सुविधा है। सरकारी कार्यालयों में महिलाओं को आज अवकाश भी दिया गया है, ताकि बहनें भाई को तिलक लगाने जा सकें।

chat bot
आपका साथी