जबरन ट्रासजेंडर बनाने के मामले में नया मोड़

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर क्षेत्र में एक युवक को जबरन ट्रासजेंडर बनाने के मामले में नया मोड़ आ गय

By Edited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 01:01 AM (IST)
जबरन ट्रासजेंडर बनाने के मामले में नया मोड़
जबरन ट्रासजेंडर बनाने के मामले में नया मोड़

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर क्षेत्र में एक युवक को जबरन ट्रासजेंडर बनाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी पक्ष ने नूरपुर के डीएसपी नवदीप सिंह से भेंट कर शिकायतकर्ता के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। दो दिन पूर्व जगदीश उर्फ भारती ने नूरपुर के डीएसपी को सौंपी अपनी शिकायत में गंगथ की ट्रांसजेंडर मंजू महंत पर उसे जबरन ट्रांसजेंडर बनाने का आरोप लगाया था। मंजू महंत ने अपने सहयोगियों संग नूरपुर के डीएसपी नवदीप सिंह से भेंट कर उन्हें मागपत्र सौंपा व मामले की निष्पक्ष जाच कर आरोपियों को सजा देने की माग की। मंजू महंत ने बताया कि वह नहीं जानती कि जगदीश उर्फ भारती ट्रांसजेंडर है या नहीं। करीब आठ साल पहले जगदीश उर्फ भारती उसके पास आया था, लेकिन वह वहा मात्र दिहाड़ी लगाने आता था और उसके पास नियमित रूप से नहीं रहता था। उन्होंने कहा कि वह बटाला पंजाब का निवासी है और उसके पास काम मागने आया था। उसने कभी जानने की कोशिश नहीं कि वह ट्रांसजेंडर है या नहीं। मंजू महंत ने बताया कि वह बीमार है और उसके दो ऑपरेशन हुए हैं, जिसका जगदीश नाजायज फायदा उठाना चाहता है। जगदीश उर्फ भारती की नजर उसकी संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को उन्होंने अपनी सारी जायदाद अपने दादा गुरु राजी महंत के नाम कर दी। जब इन लोगों को इसका पता चला तो जायदाद हासिल करने के लिए मुझ पर जबरन ट्रांसजेंडर बनाने का झूठा आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें इन लोगों से जान का खतरा है। इस संदर्भ में डीएसपी नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस के पास दोनों पक्षों की शिकायत पहुंची है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। मंजू महंत ने अपनी जान को खतरा बताया है। इसे लेकर पुलिस ने गंगथ पुलिस चौकी को उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाने और यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी