शहनाई बादक व जूता रक्षक की होगी नियुक्ति

जागरण टीम, बैजनाथ : शिव मंदिर न्यास बैजनाथ की बैठक बुधवार को उपमंडलाधिकारी सुनयना शर्मा की अध्यक्षता

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 09:44 PM (IST)
शहनाई बादक व जूता रक्षक की होगी नियुक्ति

जागरण टीम, बैजनाथ : शिव मंदिर न्यास बैजनाथ की बैठक बुधवार को उपमंडलाधिकारी सुनयना शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सोमवार मेलों से मंदिर न्यास को लगभग 2532140 रुपये की आमदनी विभिन्न स्त्रोतों से हुई है, जबकि करीब तीन लाख रुपये मेलों के दौरान खर्च हुए हैं। इसके अलावा शिवरात्रि मेलों से पूर्व खीर गंगा घाट की सीढि़यों का जीर्णोद्धार व मंदिर परिसर में खराब लाइटों को ठीक करवाया जाएगा। इसके लिए पुरातत्व विभाग से अनुमति लेने के लिए प्राकलन भेजा जा चुका है। बैठक में चर्चा की गई कि मंदिर में शहनाई वादक व जूता रक्षक की नियुक्ति के लिए उपायुक्त कांगड़ा से बात की जाएगी। जल्द ही मंदिर के समीप दोनों पार्किंग की दोबारा नीलामी की जाएगी। मकर संक्रांति पर्व पर मंदिर में मनाए जाने वाले घृतमंडल पर्व को लेकर चर्चा की गई। बैठक में तहसीलदार बैजनाथ विचित्र ¨सह, मंदिर अधिकारी सुरेश, ट्रस्टी प्यार चंद अवस्थी, रमेश चड्डा, सुरेश फुंगरी, अनूप कौल, मुल्ख राज मेहता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी