अध्यापकों की कमी से विद्यार्थी परेशान

संवाद सहयोगी, देहरा : देहरा उपमंडल के कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण लोगों को अपने बच्चो

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 12:09 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 12:09 AM (IST)
अध्यापकों की कमी से विद्यार्थी परेशान

संवाद सहयोगी, देहरा : देहरा उपमंडल के कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक देहरा उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में गणित के प्रवक्ता का पद कई महीनों से रिक्त है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में भी अर्थशास्त्र प्रवक्ता का पद कई दिनों से रिक्त चल रहा है। इन कारणों से स्थानीय बच्चों को गणित एवं अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषय की पढ़ाई से महरूम रहना पड़ रहा है।

कई अभिभावक निजी स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिल ना करवा पाने के कारण मजबूर हैं। राजकीय वरिष्ठ विद्यालय गरली में भी अंग्रेजी विषय के 150 छात्र छात्राओं के लिए एक ही प्रवक्ता है। इससे बच्चों को इस विषय में पढ़ाई करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। अभिभावक पिछले कुछ वर्षो से गरली स्कूल में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता का एक अन्य पद सृजित करवाने के लिए अपने जन प्रतिनिधियों से मांग करते आ रहे हैं परंतु जनप्रतिनिधियों द्वारा यह मांग पूरी नहीं की गई है। मनोहर पठानिया, अंजु वाला, सुभाष चंद, सतपाल, राम लाल एवं मीना रानी आदि का कहना है कि उपरोक्त स्कूलों में शिक्षक स्टाफ पूरा ना होने के चलते उनके बच्चों को पढ़ाई पूरी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी