अतिक्रमण हटाने पर तहसीलदार से धक्कामुक्की

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू क

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 04:21 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:52 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने पर तहसीलदार से धक्कामुक्की

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की गई। इस दौरान तहसीलदार नरेश शर्मा की अगुवाई में अवैध रेहड़ी-फड़ी व दुकानों के बाहर किए गए कब्जों को हटाया गया। प्रशासन की कार्रवाई से खफा दुकानदारों ने मौके पर तहसीलदार से धक्कामुक्की भी कर डाली।

हालांकि प्रशासन ने दुकानदारों को सचेत किया था कि वे 15 नवंबर पहले अवैध कब्जों को स्वयं ही हटा लें। लेकिन जब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो प्रशासन को उन पर कार्रवाई करनी पड़ी। प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध जताया व अवैध कब्जों को हटाने के मामले में भेदभाव का आरोप लगाया। कई व्यापारी तहसीलदार नरेश शर्मा व पुलिस से उलझ पड़े, जिस कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। तहसीलदार नरेश शर्मा ने व्यापारियों को जिला प्रशासन के निर्देशों का हवाला देकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन कई व्यापारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए तो कांगड़ा पुलिस थाने से अतिरिक्त पुलिस दल को बुलाया गया। इसके बाद स्थिति को भांपते हुए व्यापारी शांत हुए। इसके बाद कुछ व्यापारियों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में बेहतरी समझी। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ अपनाए गए सख्त रवैये के आगे व्यापारियों की एक नहीं चली।

इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

सहन नहीं होगा अतिक्रमण

व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था, परंतु जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा था। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

-नरेश शर्मा, तहसीलदार, नगरोटा बगवां।

chat bot
आपका साथी