घुरकड़ी चौक पर मिलेगी शौचालय सुविधा

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 01:02 AM (IST)
घुरकड़ी चौक पर मिलेगी शौचालय सुविधा

जागरण संवाददाता, कागड़ा : मंडी-पठानकोट एनएच के घुरकड़ी चौक पर अब शौचालय की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी। घुरकड़ी पंचायत द्वारा अपने स्तर पर अपने संसाधनों व लोगों के सहयोग से इस शौचालय का निर्माण करवाया है। कुछ ही दिनों में कार्य को पूरा करके इसे जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा। लगभग साढ़े छह लाख की लागत से बने इस शौचालय में दो पुरुष व दो महिला टायलेट व चार यूरेनिल बनाए गए हैं। एनएच पर स्थित घुरकड़ी चौक में एक अदद शौचालय के निर्माण की मांग वषरें पुरानी रही है। घुरकड़ी चौक पर रोजाना सैकड़ों लोग बस से उतरते व चढ़ते हैं। इस समस्या को देखते हुए पंचायत सहित स्थानीय लोगों ने भी घुरकड़ी चौक पर एक शौचालय की मांग कई बार रखी, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं है। अब पंचायत ने यहां पर शौचालय का निर्माण करवा दिया है तो यहां पर एक आदमी को भी साफ-सफाई के लिए नियुक्त किया जाएगा। फिलहाल पंचायत अपने स्तर पर ही इसे चलाएगी, और बाद में इसे शुलभ शौचालय के रूप में चलाया जा सकता है। इस संदर्भ में पंचायत प्रधान घुरकड़ी अनिल दमीर ने बताया कि चौक में शौचालय न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए पंचायत द्वारा अपनी भूमि पर शौचालय का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए स्थानीय लोगों का भी सहयोग भी लिया गया है, इसे कुछ दिनों के भीतर ही जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी