टौणीदेवी में लार्ड विडेन पावेल को किया याद

संवाद सहयोगी, टौणीदेवी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की स्काउट एंड गाइड इकाई ने भारत स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 09:51 PM (IST)
टौणीदेवी में लार्ड विडेन पावेल को किया याद
टौणीदेवी में लार्ड विडेन पावेल को किया याद

संवाद सहयोगी, टौणीदेवी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी की स्काउट एंड गाइड इकाई ने भारत स्काऊट एंड गाइड के मुख्य संस्थापक लार्ड विडेन पावेल को जन्मदिन पर याद किया गया। इस दिन को विश्व भर में विश्व विचारक दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें स्काउट मास्टर सतीष राणा ने स्काउट्स व गाइड्स को उनके जीवन के बारे में भारत स्काउट्स फाउंडेशन में किए अतुलनीय कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर स्काउट्स द्वारा बरसात में लगाए गए पौधों की गुड़ाई की और गोबर डाला तथा स्कूल कैंपस की सफाई की। इस मौके पर प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने बच्चों को विडेन पावेल की नियम की पालना करने के बारे अवगत करवाया तथा बच्चों को प्रकृति को बचाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर गाइड कैप्टन किरण, मीरा, प्रकाश चंद शारीरिक शिक्षक, सुरजीत कुमार व अध्यापक भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी