कंप्यूटर शिक्षकों की नीति के लिए धूमल ने लिखा पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:33 PM (IST)
कंप्यूटर शिक्षकों की नीति के लिए धूमल ने लिखा पत्र
कंप्यूटर शिक्षकों की नीति के लिए धूमल ने लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर अध्यापकों के हित में ठोस नीति बनाने के लिए पत्र लिखा। पत्र में जिक्र किया है कि प्रदेशभर के स्कूलों में वर्ष 2000 से कंप्यूटर अध्यापक आऊटसोर्स के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और उनके लिए शिक्षा विभाग व सरकार को पहले अनुबंध आधार पर लेकर और फिर कंप्यूटर अध्यापकों की सेवाएं नियमित कर देनी चाहिए। उनके पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्ड़ियार से कंप्यूटर शिक्षक विपिन कुमार जिला हमीरपुर संघ की ओर से मांग को लेकर आए थे। उन्होंने कंप्यूटर अध्यापकों की मांग को जायजा बताया है जिसे शीघ्र सरकार को पूरा कर देना चाहिए।

बता दें कि जब प्रदेश में स्वयं प्रो प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री थे और स्वर्गीय ईश्वरदास धीमान प्रदेश के शिक्षा मंत्री थे तो कंप्यूटर अध्यापकों के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में ठोस नीति बनाने को मोहर लगाई थी, लेकिन अभी तक कदम नहीं उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी