नादौन बस अड्डा की मरम्मत के दिए निर्देश

नादौन की सफाई व्यवस्था तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम डीआर धीमान ने नगर पंचायत प्रशासन व पार्षदों के साथ एक बैठक की जिसमें कई मामलों पर चर्चा के अलावा कई निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 08:28 PM (IST)
नादौन बस अड्डा की 
मरम्मत के दिए निर्देश
नादौन बस अड्डा की मरम्मत के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन की सफाई व्यवस्था तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम डीआर धीमान ने नगर पंचायत प्रशासन व पार्षदों के साथ एक बैठक की। नगर पंचायत के कार्यकारी सचिव तथा ईओ ज्वालामुखी देशराज चौधरी ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के अंर्तगत शहर भर में पिछले सर्वेक्षण में डाले गए जिन अपात्र लोगों के नाम पर आपत्तियां हुई हैं। इस संबंध में पूरी जांच के बाद ही नाम आगे भेजे जाएंगे। शहर के बाजारों में रेहड़ी फड़ी वालों से अब तहबाजारी नहीं ली जाएगी बल्कि नए स्थान का चयन करके उन्हें वहां बिठाया जाएगा और उस स्थल को भी नए बाजार के तौर पर विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। शहर में स्ट्रीट लाइट व शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी आगामी समय में कदम उठाए जा रहे हैं। नादौन बस अड्डा की रिपेयर के लिए निर्देश दिए गए हैं। शहर में गोसदन बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। शहर में यलो लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। एसडीएम डीआर धीमान ने बताया कि नगर पंचायत को समस्याओं के हल के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी