1337 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा का नादौन के सपड़ोह वार्ड का कार्य पूरा हो गया है। वार्ड की 14 पंचायतों के 1337 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 09:39 PM (IST)
1337 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच
1337 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

संवाद सहयोगी, नादौन : सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का नादौन के सपड़ोह वार्ड में 1337 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इस मोबाइल सेवा में डॉक्टरों की टीम ने 40 प्रकार की बीमारियों का टेस्ट नि:शुल्क किया। सोमवार को मण पंचायत में इस मोबाइल सेवा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के 112 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। जिला परिषद वार्ड के प्रभारी एवं नौहंगी पंचायत के पूर्व प्रधान इंजीनियर प्रकाश चंद ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र छिंदा, प्यार चंद, जसवंत ¨सह, अश्वनी कुमार, किशोरी लाल, बबली, अंजली, संतोष कुमारी, ओमीं देवी, राजेश कुमार, रधुनाथ, मदन लाल, अश्वनी कुमार सहित काफी लोग उपस्थित थे। वार्ड के प्रभारी प्रकाश चंद ने बताया कि जनवरी से शुरू इस मोबाइल सेवा का नौंहगी में 108, दंगड़ी में 75, बूणी में 103, रंगस में 104, जोल सप्पड़ में 121, बलडूहक में 105, प्लासी कंडरोला में 66, सपड़ोह में 87, पुतलियाड़ में 51, चोडू में 65, बड़ा में 70, फस्टे में 110, रैल में 60 व मण में 100 लोगों ने अपने स्वास्थ्य के 40 निशुल्क टेस्ट करवाए।

chat bot
आपका साथी