शिक्षक की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : धूमल

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि शिक्षकों की समाज के निर्माण में

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 08:00 PM (IST)
शिक्षक की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : धूमल

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि शिक्षकों की समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह बात उन्होंने रविवार को त्रिशा पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन जोलसप्पड़ के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि कही। प्रो. धूमल ने कहा कि प्रशिक्षु छात्र पढ़ाई के बाद बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश के निर्माण में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को कॉलेज प्रशासन ने सम्मानित किया। मुख्यातिथि प्रो. धूमल ने संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की पुस्तक का विमोचन कर मेधावी प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रशिक्षुओं को दस हजार रुपये देने के साथ कॉलेज के पास वर्षाशालिका बनाने की भी घोषणा की।

कॉलेज सचिव सीए राजीव शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जयश्री सामंत राय ने कॉलेज की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। कॉलेज चेयरमैन डॉ. विनोद शर्मा ने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रधान एनके शर्मा ने बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के बारे में बताया।

इस मौके पर आयुर्वेदिक विभाग के पूर्व ओएसडी डॉ. अशोक शर्मा, संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉ. मनोरमा शर्मा, वीना शर्मा, भाजपा नेता राकेश ठाकुर, राजेश गौतम, मनजीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, टीआर शर्मा, समाजसेवी बीडी शर्मा, रवि कुमार, कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ. राजेश, डॉ. शिवाली राणा, डॉ. अमन पटियाल, केजे कौशल, पूनम, सीमा राणा, शांता शर्मा, दीपिका लखनपाल, सुषमा, सीमा, सवीन पुरी, अंजू, जीवन लता, सरिता, इंदु, राजेश, नवीन, विपिन, कार्यालय अधीक्षक मुकेश व पंकज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी