विक्की पहलवान ने ज्वालामुखी में किया आत्मसमर्पण

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:02 AM (IST)
विक्की पहलवान ने ज्वालामुखी में किया आत्मसमर्पण

जागरण संवाददाता, हमीरपुर :

हमीरपुर जिले की सब जेल दोसड़का से दीवार फांद कर भागे पांच कैदियों में दूसरा कैदी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।

गौरतलब है कि स्थानीय सब जेल कर्मियों को चकमा देकर पाच कैदी फरार हो गए थे, पुलिस अभी तक दो कैदियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। उनमें से एक कैदी शेर मुहम्मद को पुलिस ने गत दिनों दबोच लिया था। वीरवार को पुलिस ने दूसरे कैदी को पकड़ में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय विक्की कागड़ा जिले के खुंडिया के ब्लाहड़ गाव का निवासी है तथा एक अन्य के साथ दुराचार के केस में गिरफ्तार था। दोनों ने महिला से दुराचार किया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी लगाई हुई थी। विक्की ने पुलिस का बढ़ता दबाव देखते हुए ज्वालामुखी पुलिस थाना में आत्म समर्पण कर दिया। ज्वालामुखी पुलिस द्वारा इसकी सूचना जिला पुलिस को दी गई, जिसने उसे हिरासत में ले लिया है, जबकि तीन कैदियों का अभी तक कोई अता पता नहीं लगा है। पुलिस उनको पकड़ने के लिए घेराबंदी किए हुए है। उल्लेखनीय है कि सब जेल से 10 अगस्त की शाम को पाच कैदी फरार हो गए थे, जिससे वे पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। जिला पुलिस अधीक्षक अजय बौद्ध ने बताया कि इन पाच कैदियों को जहा भी संरक्षण दिया गया होगा या छिपाने में सहायता की होगी, उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी