टैक्सी चालकों को बताए यातायात नियम

का पालन करने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने ओवर स्पीड वाहन न चलाने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि अक्सर लोगों की लापरवाही और जल्दबाजी हादसों का कारण बनती है। मगर सबकुछ जानते हुए भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहते हैं, जिसका नतीजा होती है सड़क दुर्घटना। उन्होंने कहा कि कार चलाते समय मोबाइल पर बात करने के दौरान अगर सड़क पर पुलिस कर्मी दिख जाता है तो तुरंत फोन नीचे कर देते हैं और आगे बढ़ते ही कान पर लगा लेते हैं। इसका मतलब आपको पता है कि वाहन चलाते समय फोन पर बात करना गलत है। उन्होंने कहा कि पुलिस भी समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों के प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 03:59 PM (IST)
टैक्सी चालकों को बताए यातायात नियम
टैक्सी चालकों को बताए यातायात नियम

फोटो)

संवाद सहयोगी, चंबा : ट्रैफिक पुलिस चंबा ने मंगलवार को टैक्सी चालकों को यातयात नियमों के प्रति जागरूक किया। नए साल की बधाई के साथ उन्होंने वाहन चालकों को सालभर नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने टैक्सी चालकों को बताया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधे। इसके अलावा शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएं। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

ट्रैफिक पुलिस के एसआइ चंद्र हंस ने वाहन चालकों सहित राहगीरों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने टैक्सी चालकों को निर्देश दिए कि टैक्सी चलाते समय चालक वर्दी अवश्य पहनें। अगर कोई चालक शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद किया जा सकता है। उन्होंने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, इसके साथ ही उन्होंने ओवर स्पीड वाहन न चलाने की हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि अक्सर लोगों की लापरवाही और जल्दबाजी हादसों का कारण बनती है। मगर सब कुछ जानते हुए भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करना चाहते हैं, जिसका नतीजा होती है सड़क दुर्घटना।

chat bot
आपका साथी