मजदूरों का शोषण करना बंद करे सरकार

सरकार की योजनएं व नीतियों कुछ वर्गो को रास नहीं आ रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:17 PM (IST)
मजदूरों का शोषण करना बंद करे सरकार
मजदूरों का शोषण करना बंद करे सरकार

संवाद सहयोगी, चंबा : सरकार की योजनएं व नीतियों कुछ वर्गो को रास नहीं आ रही हैं। वीरवार को राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम कर्मचारी संघ सुरगानी ने निजीकरण समेत अन्य मुद्दे उठाकर धरना प्रदर्शन किया।

सरकार जगाओ सप्ताह के तहत संघ ने रोष प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष खेंखो राम ने आरोप लगाया कि सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है। कहा सार्वजनिक उपक्रम भारतीय औद्योगिक की रीढ़ की हड्डी है। सरकार इसका निजीकरण करना चाहती है जो गलत है। कहा देश के मुख्य शहरों की जीवनरेखा रेल का निगमीकरण बंद करना चाहिए। उन्होंने मांग उठाई कि दैनिक भोगी, कामगार, आउटसोर्स कामगारों को भी स्थायी नियुक्ति दी जाए। सरकारी कर्मचारियों के बराबर वेतन तथा सुविधाएं आउटसोर्स कामगारों को भी दी जानी चाहिए।

-------------------

राफेल के भारत पहुंचने पर दी बधाई

खेंखो राम ने राफेल के भारत पहुंचने पर भारतवासियों को बधाई दी और केंद्र सरकार की प्रशंसा की। कहा केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए है। इसी तरह मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करे।

------------------

श्रद्धांजलि दी

रोष प्रदर्शन के दौरान एनएचपीसी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जगदीश चंद्र के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दलीप सिंह, राकेश कुमार, रूप सिंह, राजेन्द्र कुमार, होशियार सिंह, कमलेश कुमार, चंपा देवी, देशराज, अमित कुमार, रतन चंद, समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी