भुनाड़ में 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

एनएचपीसी सेवा-दो पीएस ने जिला के दूरस्थ गांव भुनाड़ में स्वास्थ्य शिविर लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 05:40 PM (IST)
भुनाड़ में 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
भुनाड़ में 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

संवाद सहयोगी, चंबा : एनएचपीसी सेवा-दो पीएस ने जिला के दूरस्थ गांव भुनाड़ में स्वास्थ्य शिविर लगाया। यह गांव जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बनी ब्लॉक से सटा हुआ है। शिविर का लाभ खिलग्राम, भुनाड़ और भनेड़ गांव में रहने वाले लोगों के साथ जम्मू-कश्मीर के खड्डी, देवसल और करडोह के लोगों ने भी उठाया। शिविर का उद्घाटन एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजन कुमार, मुख्य अभियंता खमी चंद ने ग्राम पंचायत प्रधान, सदस्यों की उपस्थिति में किया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक और छह पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान चिकित्सकों ने करीब 350 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। महाप्रबंधक ने पंचायत सदस्यों और स्थानीय लोगों का शिविर में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों ने गांव में शिविर लगाने के लिए एनएचपीसी का आभार जताया। आम तौर पर यहां के लोगों को इलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर कर अस्पताल पहुंचना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी