डलहौजी की पंचायतों में खुलेंगे 15 जिम

जिला चंबा के दौरे से लौटते समय वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:19 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:19 AM (IST)
डलहौजी की पंचायतों में खुलेंगे 15 जिम
डलहौजी की पंचायतों में खुलेंगे 15 जिम

संवाद सहयोगी, डलहौजी : जिला चंबा के दौरे से लौटते समय वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया बनीखेत में पूर्व सैनिक सामुदायिक भवन के लिए बजट देने व डलहौजी हलके की विभिन्न पंचायतों में 15 जिम खोलने की सौगात दे गए। उन्होंने बनीखेत में इनडोर स्टेडियम व सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को भी हरी झंडी दिखा गए।

वन मंत्री ने मंगलवार को बनीखेत में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलवंत सिंह ठाकुर के आवास पर कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने डीएस ठाकुर के माध्यम से प्राप्त पूर्व सैनिक लीग इकाई बनीखेत की पूर्व सैनिक सामुदायिक भवन की लंबित मांग को पूरा करते हुए इसके लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 10 लाख की एक किस्त उपलब्ध करवाने के बाद जल्द 10 लाख रुपये की एक और किस्त पूर्व सैनिक लीग को उपलब्ध करवाई जाएगी। पंचायत उपप्रधान अरुण राणा ने डीएस ठाकुर के माध्यम से वन मंत्री के समक्ष बनीखेत में इनडोर स्टेडियम के निर्माण व बनीखेत में सरकारी महाविद्यालय खुलवाने की मांग उठाई। वन मंत्री ने दोनों मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने व मुख्यमंत्री के जिला चंबा के दौरे के दौरान इनकी घोषणा करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम खेल प्रतिभाओं को निखारने में सहायक सिद्ध होगा। सरकारी महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के निर्धन वर्ग के युवा भी घरद्वार पर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इससे पहले बनीखेत पहुंचे वन मंत्री व उनकी पत्नी वंदना पठानिया को भाजपा नेताओं ने शॉल व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी