पुलिस ने खजियार में स्थापित की शिकायत पेटी

पुलिस ने जिले में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के उद्देश्य से तैयार की गई योजना को को पुलिस द्वारा अमलीजामा पहनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा विभिन्न मुख्य स्थानों पर शिकायत पेटियां स्थापित की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने खजियार में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 07:47 PM (IST)
पुलिस ने खजियार में स्थापित की शिकायत पेटी
पुलिस ने खजियार में स्थापित की शिकायत पेटी

संवाद सहयोगी, चंबा : अपराध पर लगाम लगाने व अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के उद्देश्य से तैयार की गई योजना को पुलिस अमलीजामा पहना रहा है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुलिस विभिन्न मुख्य स्थानों पर शिकायत पेटियां स्थापित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने खजियार में भी शिकायत पेटी स्थापित की। जो लोग पुलिस थानों में जाकर बताने से परहेज करते हैं वे इन पेटियों में निडर होकर अपनी सूचना अथवा शिकायत डालकर पुलिस तक पहुंचाएंगे। सूचना व शिकायत देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। यह पेटियां गठित विशेष गुप्त टीम द्वारा हर दस से 15 दिनों में खोली जाएंगी और शिकायतों को गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सूचना व शिकायत का सत्यापन करने के बाद पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें लोग अपराध की जानकारी के साथ-साथ सुबूत के रूप में चित्र भी डाल सकता है। इससे पुलिस को उसके सत्यापन में आसानी होगी और अविलंब पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे सकेगी। व्यस्कों सहित स्कूली छात्रा-छात्राएं भी इसमें अपनी शिकायत कर सकेंगे। उधर, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि खजियार में शिकायत पेटियां स्थापित कर दी गई हैं। यह कार्य लगातार जारी है।

chat bot
आपका साथी