बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किए बच्चे

चंबा बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान सप्ताह के तहत बुधवार को चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिलाघ्राट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:24 AM (IST)
बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किए बच्चे
बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किए बच्चे

संवाद सहयोगी, चंबा : बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान सप्ताह के तहत बुधवार को चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिलाघ्राट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट की प्रधान आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि जिला बाल संरक्षण इकाई से बबली कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल शर्मा व टीम सदस्य चमन सिंह ने बच्चों को बाल विवाह की बुराई से अवगत करवाया। साथ ही टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी भी दी। कपिल ने कहा कि बाल विवाह के केवल दुष्परिणाम होते हैं। इनमें सबसे घातक शिशु व माता की मृत्यु दर में वृद्धि है। बाल विवाह से शारीरिक और मानसिक विकास पूर्ण नहीं हो पता है और वे अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन नहीं कर पाते हैं। इस मौके बच्चों को बाल विवाह न करने एवं कहीं बाल विवाह होने वाला हो तो उसकी सूचना प्रशासन व चाइल्ड लाइन को देकर बाल विवाह रुकवाने के प्रयास करने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बाल विवाह की बुराई को दर्शाता हुआ एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसमें भावना, पूजा, निशा, मनीषा, हितेश, कमल, अनीता, डिपल, नीता, चंद्रिका आदि ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। पंचायत प्रधान आशा कुमारी ने भी बाल विवाह पर अपने विचार प्रस्तुत किए और बाल विवाह से संबंधित कानून पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल अध्यापक रामलोक, व्यास देव, तबस्सुम, शिल्पा शर्मा, अनीता, रजनी देवी, भारती, मनोज कुमार, चाइल्ड लाइन स्वयंसेवी कविता वैद्य सहित करीब 350 बच्चे उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी