नया पुल बना नहीं, पुराना खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, भरमौर : पंचायत औरा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 06:51 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 06:51 PM (IST)
नया पुल बना नहीं, पुराना खस्ताहाल
नया पुल बना नहीं, पुराना खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, भरमौर : पंचायत औरा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लूणा नामक स्थान पर बनाए जा रहे पुल का कार्य लटकने के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रावी नदी पर लूणा पुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन मोटर योग्य पुल के पास बने जीप योग्य पुराने लकड़ी के पुल की हालत अब पैदल चलने योग्य भी नहीं रहा है। इस कारण पंचायत के लोगों में रोष दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। पुल के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करवाने के लिए लोग कई बार विधायक, प्रशासन व सरकार को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन एक साल से पुल निर्माण के नाम पर कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दे रही। पुल का काम रुका हुआ देख लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक ओर नए पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ है तो वहीं पुराने पुल की दशा भी दिन व दिन खराब होती जा रही है। जिस पुराने पुल पर कभी चौपहिया वाहन दौड़ा करते थे उस पुल पर अब लोगों को पैदल चलने में भी जोखिम महसूस होने लगा है। पुल के फट्टे टूटे हैं तो कहीं लकड़ी की रेलिंग गायब है। इस कारण संतुलन खोने पर लोगों व पशुओं के रावी नदी में गिरने का खतरा बना रहता है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से माग की है कि पुल का कार्य जल्द पूरा किया जाए।

----------------

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम ने कहा पुल का निर्माण कार्य रुका हुआ नहीं है बल्कि तेजी से चल रहा है। लेकिन यह कार्य फैब्रीकेशन विभाग में चल रहा है जोकि लोगों की नजर में नहीं है। पुल निर्माण के लिए लगने वाले लोहे के गार्डर को फैक्टरी में पैमाइश के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। लोगों की समस्याओं को निवारण के लिए वह स्वयं पुल का निर्माण कार्य को पूरा करवाने का प्रयास कर रहे हैं। पुल कुछ माह में समर्पित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी