झंडूता कॉलेज में एनएसएस शिविर का आगाज

राजकीय महाविद्यालय झंडूत्ता में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर पीएल भाटिया ने शिरकत की। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रेखा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस के शिविर से विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना विकसित होती है और उन में मिलजुल कर कार्य करने की भावना पैदा होती है। शिविर प्रभारी प्रोफेसर रेखा शर्मा ने कैंप ेकह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 05:00 PM (IST)
झंडूता कॉलेज में एनएसएस शिविर का आगाज
झंडूता कॉलेज में एनएसएस शिविर का आगाज

संवाद सहयोगी, झंडूता : राजकीय महाविद्यालय झंडूता में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर पीएल भाटिया थे। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रेखा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस के शिविर से विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना विकसित होती है और उनमें मिलजुल कर कार्य करने की भावना पैदा होती है। शिविर प्रभारी प्रोफेसर रेखा शर्मा ने कैंप की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान महाविद्यालय परिसर की सफाई महाविद्यालय में क्यारियों का निर्माण, झाड़ियों की कटाई व भूमि समतलीकरण इत्यादि किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में प्रो. पीएस कटवाल, डॉ. बिहारीलाल, प्रो. सीताराम, प्रो. अनुप्रिया, प्रो. अमित, प्रो. राजेश ठाकुर, डॉ. नवीन, प्रो. पंकज शर्मा, प्रो. अमित कुमार, डॉ. घनश्याम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी