हॉकी का फाइनल घाघस व घुमारवीं में होगा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर छात्र में खेलों के पहले ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:31 PM (IST)
हॉकी का फाइनल घाघस व घुमारवीं में होगा
हॉकी का फाइनल घाघस व घुमारवीं में होगा

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर छात्र में खेलों के पहले दिन हॉकी, बास्केटबॉल तथा फुटबाल के मैच खेले गए। हॉकी के सेमीफाइनल में पहला मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में हुआ। जिसमें घुमारवीं ने बंदला पर एकतरफा जीत हासिल की। हालांकि बंदला के खिलाड़ियों ने जीत के लिए हर कोशिश की लेकिन अंतिम समय तक एक भी गोल नहीं कर पाए जबकि घुमारवीं की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह गोल किए। दूसरा सेमीफाइनल घाघस और बिलासपुर में हुआ। इसमें घाघस ने बिलासपुर की टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया और मैच पर अपनी एकतरफा जीत हासिल की। हॉकी का फाइनल अब घाघस और घुमारवीं में होगा।

वहीं, बास्केटबॉल प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल बरमाणा और दधोल में हुआ। बरमाणा ने दधोल को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा क्वार्टर फाइनल भराड़ी और मरहाणा में हुआ। इसमें भराड़ी ने जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला नाल्टी और कुठेड़ा में हुआ। इसमें नाल्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। उधर, फुटबाल प्रतियोगिता का मुकाबला घुमारवीं और कुहमझवार में हुआ, जिसमें घुमारवीं जीती। दूसरा सेमीफानइल बिलासपुर और बंदला में हुआ, जिसमें बंदला टीम को पराजित कर बिलासपुर ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में घुमारवीं और बिलासपुर की टीमें भिडे़ंगी।

chat bot
आपका साथी