उपायुक्त आज सुलझाएंगे कूड़ा संयंत्र का मामला

संवाद सूत्र, घुमारवीं : नगर परिषद घुमारवीं में पिछले काफी समय से कूड़ा संयंत्र के विवाद क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:36 PM (IST)
उपायुक्त आज सुलझाएंगे कूड़ा संयंत्र का मामला
उपायुक्त आज सुलझाएंगे कूड़ा संयंत्र का मामला

संवाद सूत्र, घुमारवीं : नगर परिषद घुमारवीं में पिछले काफी समय से कूड़ा संयंत्र के विवाद को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर शुक्रवार को भंदसी लेहड़ा व बजोआ के लोगों के साथ बैठक करेंगे। नगर परिषद को पिछले कई महीनों से कूड़े को फेंकने के लिए स्थायी जमीन उपलब्ध नहीं हो रही हैं। हालांकि, नगर परिषद पहले यह कूड़ा भंदसी लेहड़ा गांव में लीज पर ली गई जमीन पर फेंका, लेकिन बरसात के दिनों आई बाढ़ के कारण कूड़ा लोगों के खेतों व खड्ड में बह गया, जिसके चलते लोगों ने इसका विरोध कर दिया और कूड़ा वहां पर नहीं फेंका जा रहा है।

इससे पहले नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर-पांच बजोआ में कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए जमीन देखी गई थी, लेकिन वहां पर भी लोगों ने कड़ा विरोध किया। क्योंकि वह जमीन लोगों के घरों से मात्र दस मीटर भी दूर नहीं है। कुछ लोग इस समस्या को लेकर हाई कोर्ट चले गए, जिससे हाई कोर्ट ने उपायुक्त को चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि जहां जमीन देखी है और जहां कूड़ा फेंकते हैं, उस जगह के साथ वाले लोगों से बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नगर परिषद के लिए कूड़ा निरस्त करने के लिए समस्या बनी हुई है, जिसके लिए अब यह बैठक की जा रही है। नगर परिषद ने जिससे जो जमीन लीज पर ली गई थी, वह कूड़ा संयंत्र लगाने के लिए भी जमीन देने को तैयार है। उधर, बजोआ सुधार समिति के प्रधान सतपाल ने कहा कि वह पहले भी नगर परिषद के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं कि जो जगह चयनित की गई है, उस स्थान से लोगों के घरों की दूरी दस मीटर भी नहीं है। साथ में सीर खड्ड भी बहती है, जिसमें पानी की कई योजनाएं हैं। जब कुछ साल पहले इसका विरोध किया था, तो उस समय भी उपायुक्त ने मुआयना किया था तथा भूगोलिक परिस्थितियों का जायजा लिया था। उपायुक्त से आग्रह है कि पहले चयनित स्थान का मुआयना जरूर करें। वहीं, भंदसी गांव में जिससे जमीन लीज पर ली हुई है कलावंती व देवराज का कहना कि वे जमीन देने को तैयार है, लेकिन नगर परिषद यह सुनिश्चित कर ले कि सफाई व्यवस्था बिल्कुल सही हो तथा जहां पर पानी के बहाव से जमीन बह गई हैं, वहां से दूसरे स्थान पर भी दे देंगे।

---------------------

कूड़ा संयंत्र कहीं भी लगे, लेकिन नियमों के अनुसार ही लगाया जाएगा।

-संजय कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद घुमारवीं।

chat bot
आपका साथी