घर की लक्ष्मी बन गई 'मां' की हत्यारिन

सरिता गौतम, नयना देवी सास-बहू के बीच पति सेतु की भूमिका निभाता है। इस सेतु के ढह जाने के सास-बहू म

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 01:00 AM (IST)
घर की लक्ष्मी बन गई 'मां' की हत्यारिन
घर की लक्ष्मी बन गई 'मां' की हत्यारिन

सरिता गौतम, नयना देवी

सास-बहू के बीच पति सेतु की भूमिका निभाता है। इस सेतु के ढह जाने के सास-बहू में अनबन के किस्से भी सुनने को मिलते रहे हैं, लेकिन परिवार में बेटी की तरह रहने वाली बहू सास की हत्या कर उसे घर में ही दफन कर दे, यह रौंगटे खड़े करने वाली घटना शायद देवभूमि में पहली बार सुनने व देखने को मिली है। नयना देवी के मजारी में हुई इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अपने बेटे की बड़े अरमानों से शादी कर बहू को ब्याह जसकौर अपने घर लाई थी, लेकिन शायद उसे पता नहीं था जिस बहू को वह बड़ी खुशी से घर की मालकिन बना रही है एक दिन वही उसकी हत्या कर देगी।

जसकौर (85) के तीन पुत्र तथा एक बेटी थी। कमलजीत कौर का पति महेंद्र ¨सह सबसे बड़ा बेटा था जिसकी करंट लगने से तीन माह पूर्व मौत हो गई थी। जसकौर की मौत पहेली बन कर रह जाती और किसी को इसकी कानोकान भनक भी नहीं लगती अगर जसकौर को उसकी बेटी ने फोन न किया होता। जब उसे अपनी मां की कोई खबर नहीं मिली तो उसने थाना कोट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की तो शक की सूई बहू की ओर घूमी। पुलिस की जरा सी सख्ती बरतने पर बहू ने पुलिस को सभी कुछ बता दिया। पुलिस को घर में जिस स्थान पर सास को दफनाया हुआ था वहां पर ले जाकर अपनी सास के शव के बारे में भी बताया। सवाल यह है कि इस घटना को बहू ने अकेले अंजाम दिया या फिर इस जघन्य अपराध में कोई दूसरा व्यक्ति भी शामिल रहा है। पता चला है कि जमीनी विवाद के चलते सास-बहू में पिछले कुछ दिनों से अनबन हो गई थी। मामला सचमुच जमीनी विवाद से जुड़ा है या फिर प्रेम प्रसंग से, यह तो बाद में पता चलेगा। क्योंकि शव को ठिकाने लगाने के लिए चार फुट का गड्ढा खोदना अकेली औरत के वश में प्रतीत होता नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस इन सभी पहलुओं को केंद्र में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है। खैर पुलिस ने बहू को सास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नयना देवी बलदेव दत्त ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व महिला से पूछताछ के बाद ही मामले के संदर्भ में पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी