ट्राले ने बाइक सवार तीन कबड्डी खिलाड़ियों को कुचला, दो की मौत

इसराना के पास ट्राले ने बाइक सवार तीन कबड्डी खिलाड़ियों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 08:48 AM (IST)
ट्राले ने बाइक सवार तीन कबड्डी खिलाड़ियों को कुचला, दो की मौत
ट्राले ने बाइक सवार तीन कबड्डी खिलाड़ियों को कुचला, दो की मौत

जेएनएन, इसराना (पानीपत)। रोहतक-पानीपत 71 ए हाईवे स्थित इसराना के जैन फिलिंग स्टेशन के पास कट पर बाइक सवार तीन कबड्डी खिलाडिय़ों को कुचल दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। उधर, रविवार को ग्रामीणों ने इसराना में एक खिलाड़ी के शव को रखकर हाईवे पर जाम लगाया और कट को बंद करने व आरोपी ट्राला चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला।

चमराड़ा गांव का विनित (15) पुत्र संजय इसराना भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र था। वह इसराना स्थित अक्की कबड्डी एकेडमी में अभ्यास करता था। इसी एकेडमी में इसराना का सुभाष (18) पुत्र ईश्वर और सोनीपत के बड़ौता गांव का मोनू भी जाते थे। तीनों का चयन 5 से 8 फरवरी को दिल्ली में होने वाली नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इसकी सूचना देने के लिए सुभाष अपने घर से चला। विनित और मोनू भी उसके साथ थे। तीनों बाइक पर एकेडमी में जा रहे थे कि जैन फिलिंग स्टेशन के पास कट पर पानीपत से गोहाना की तरफ जा रहे ट्राले ने उनको टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: लुधियाना में निठारी जैसी घटना, मांस खाने व खून पीने के लिए बच्चे की हत्या

इस हादसे में विनित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुभाष व मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाते समय सुभाष ने भी दम तोड़ दिया, जबकि मोनू को पीजीआइ रोहतक में भर्ती करवाया गया है। मेडिकल कॉलेज खानपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सुभाष का शव इसराना में हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी सुरेश पाल के आश्वासन पर ग्र्रामीण हाईवे से हटे। बाद में डीएसपी देशराज भी इसराना पहुंचे।

अब कबड्डी नहीं खेल पाएंगे लाडले, दो गांवों में मातम

विनित ने अप्रैल 2016 में हुई राष्ट्रीय ग्रामीण कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उसने स्कूल नेशनल में लांग जंप में भी स्वर्ण पदक जीता था। विनित ने पिता संजय को कहा था कि वह एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतेगा। विलाप करते हुए संजय ने कहा कि अब विनित कभी कबड्डी नहीं खेल पाएगा। इसी तरह से सुभाष भी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल चुका है।

यह भी पढ़ें: युवती को अगवा कर पिलाई शराब, रेप के बाद लूटी कार

chat bot
आपका साथी