Move to Jagran APP

'हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लहर....',सिरसा रोड शो में प्रियंका बोलीं- बीजेपी की राजनीति से थक चुके लोग

हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव (Haryana Lok Sabha Election 2024) और करनाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वीरवार शाम छह बजते ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। सांझ ढलते ही शराब की दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी जो मतदान की समाप्ति तक नहीं खोली जा सकेंगी। इसी कड़ी में आज कांग्रेस महासचिव ने सिरसा में रोड शो का आयोजन किया।

By sanmeet singh Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 23 May 2024 09:20 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 01:33 PM (IST)
सिरसा रोड शो में प्रियंका बोलीं- बीजेपी की राजनीति से थक चुके लोग

एएनआई, सिरसा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi in Sirsa) ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में सिरसा में रोड शो किया। कांग्रेस नेता एक विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर बैठकर बड़ी संख्या में लोगों का अभिवादन कर रही थीं। रोड शो में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे और पोस्टर के साथ चलते नजर आए।

भाजपा की राजनीति से थक गए लोग: प्रियंका

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग बीजेपी की राजनीति से थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के खिलाफ लहर है। लोग उनकी (भाजपा) राजनीति से थक चुके हैं। बहुत ज्यादा बेरोजगारी है और महंगाई चरम पर है।

महंगाई और बेरोजगारी की बात नहीं करते पीएम मोदी

बुधवार को एक अन्य चुनावी रैली में कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री आपके सामने आते हैं तो उनके मुंह से महंगाई और बेरोजगारी शब्द नहीं निकलते। दस साल सरकार चलाने के बाद वह मंगलसूत्र और भैंस चोरी की बात करते हैं। वह न तो बताते हैं कि उन्होंने क्या किया और न ही यह बताते कि वह क्या करेंगे।

25 मई को होना है चुनाव

हरियाणा में सिरसा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में छठे चरण के दौरान 25 मई को एक चुनाव होना है। नौ विधान सभा क्षेत्रों नरवाना, टोहाना, फतेहाबाद, रतिया, कालांवाली, डबवाली, रानिया, सिरसा और ऐलनाबाद को शामिल करने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अशोक तंवर और कांग्रेस की कुमारी शैलजा के बीच मुकाबला नजर आ रहा है।

देखें तो सिरसा कांग्रेस का गढ़ रहा है। हालांकि, साल 2014 में राजनीतिक परिदृश्य बदल गया जब इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) ने सीट जीत ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस सीट से कभी नहीं जीती।

यह भी पढ़ें- Gurugram News: गुरुग्राम में बिजली गुल, दिख रही ब्लैक आउट जैसी स्थिति; पानी के लिए भटकते नजर आए लोग


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.