अंबाला में विवाहिता ने नौ साल की बेटी के साथ नहर में लगाई छलांग, महिला की मौत

अंबाला में एक विवाहिता ने अपनी नौ साल की बेटी के साथ नरवाना ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने महिला को बेटी के साथ कूदते हुए देखा। जब तक उसे बचाने के दौड़े वह डूब गई। महिला को बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 05:31 PM (IST)
अंबाला में विवाहिता ने नौ साल की बेटी के साथ नहर में लगाई छलांग, महिला की मौत
अंबाला में महिला ने बेटी के साथ नहर में कूद गई।

अंबाला, जेएनएन। अंबाला में करीब 34 वर्षीय विवाहिता ने अपनी नौ साल की बेटी के साथ नरवाना ब्रांच में छलांग लगा दी। इसमें महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची की तलाश जारी है।

महिला की पहचान गांव लौटां निवासी जगदीप कौर व बेटी हुसनप्रीत कौर के रूप में हुई है। मृतक महिला की शादी पटियाला के गांव हरपाला निवासी गुरविंद्र सिंह के साथ हुई थी। महिला ने बेटी के साथ छलांग नग्गल थाना एरिया में पड़ने वाले गांव खैरा से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर में लगाई थी।

राहगीरों ने महिला को नहर में कूदते देखा था। इसके बाद नग्गल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बरामद कर लिया गया, जबकि बच्ची की तलाश जारी है। महिला ने नहर में छलांग क्यों लगाई अभी इसके बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: पानीपत के एक घर में कई दिनों से निकल रहे थे कीड़े, खोदाई कराई तो निकले तीन नरकंकाल

यह भी पढ़ें: दिल्ली के आनंदा योगाश्रम के अध्यक्ष को 1.30 करोड़ दान देने के लिए पानीपत बुलाया, 22.25 लाख ठगे

यह भी पढ़ें: पानीपत में गायब हो रहे बच्चे, कहीं तस्करी तो नहीं हो रही, सीबीआइ करेगी जांच

यह भी पढ़ें: यमुनानगर में दर्दनाक हादसा, लोग चीखते रहे, छह साल की मासूम के ऊपर से गुजर गया स्‍कूली बस का पहिया

chat bot
आपका साथी