हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट 63 फीसद के पार, 456 और मरीज ठीक हुए

हरियाणा में कोरोना के मरीजों की रिकरी रेट 63 फीसद के ऊपर पहुंच गई है। राज्‍य में 456 और मरीज ठीक हाेकर घर लौटे हैं। राज्‍य में सात और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 07:56 AM (IST)
हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट 63 फीसद के पार, 456 और मरीज ठीक हुए
हरियाणा में कोराना मरीजों की रिकवरी रेट 63 फीसद के पार, 456 और मरीज ठीक हुए

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना से जूझ रहे हरियाणा में रोजाना रिकवरी रेट बढ़ रहा है। 456 और मरीजों के ठीक होकर घर लौटने से रिकवरी रेट 63 फीसद के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में सात संक्रमितों की मौत हो गई। इससे अब तक मरने वालों की संख्या 218 पर पहुंच गई है। 71 मरीजों की हालत नाजुक है जिनमें 56 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 मरीज वेंटीलेटर पर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

547 नए मामलों के साथ चार हजार 737 हुए एक्टिव केस

15 जिलों में 543 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 427 पर पहुंच गया। इसमें से आठ 472 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। इस तरह चार हजार 737 एक्टिव मरीज ही बचे हैं। अकेले गुरुग्राम में 126 नए संक्रमितों के साथ आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंच गया।

फरीदाबाद में 191, सोनीपत में 63, भिवानी में 52, नारनौल में 26, रोहतक में 24, रेवाड़ी व पानीपत में 14-14, नूंह में दस, झज्जर में नौ, करनाल में चार, पंचकूला, यमुनानगर व सिरसा में तीन-तीन तथा फतेहाबाद में एक संक्रमित मिला।

गुरुग्राम में दो और फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, झज्जर व रेवाड़ी में एक-एक मरीज की मौत

गुरुग्राम में 202, फरीदाबाद में 94, रोहतक में 61, सोनीपत में 35, करनाल में 13, नारनौल में 11, भिवानी में दस, फतेहाबाद में आठ, नूंह व झज्जर में सात-सात, यमुनानगर में छह तथा पंचकूला में दो मरीज ठीक होकर घर लौटे। इसके साथ ही गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, झज्जर व रेवाड़ी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पांच हजार 437 की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट 5.56 फीसद, मृत्युदर 1.62 फीसद और मामलों के दोगुने होने की अवधि 14 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख पर नौ हजार 749 की जांच की जा रही।

अब तक 218 की मौत

महामारी से प्रदेश में अभी तक 218 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 158 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम में 83, फरीदाबाद में 71, सोनीपत में 16, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में छह-छह, रेवाड़ी में पांच, झज्जर व जींद में चार-चार, अंबाला व भिवानी में तीन-तीन, पलवल में दो तथा चरखी दादरी में एक की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

नए संक्रमित :  543

नई मौत :   7

कुल संक्रमित : 13,427

अब तक स्वस्थ : 8,472

एक्टिव केस : 4,737

कुल मौत : 218

यह भी पढ़ें: राखीगढ़ी से चौंकाने वाला सच उजागर, अफगानिस्तान सहित सभी भारतंवासियों का डीएनए समान


यह भी पढ़ें: अब कोरोना की चिंता करो ना, खास सेफ्टी गॉगल्स बचाएंगे कोविड-19 संक्रमण से

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की अमरिंदर सरकार में हो सकती है वापसी, बनाए जा सकते हैं डिप्‍टी सीएम

यह भी पढ़ें: टाॅपर पिता की सामर्थ्‍यवान पुत्री हैं पंजाब की पहली महिला मुख्‍य सचिव, हर जगह खास छाप छोड़ी

यह भी पढ़ें: विनी महाजन बनीं पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी, करण अवतार को सेवानिवृति से पहले हटाया

यह भी पढ़ें: घर में पांच शवों के साथ रात भर सोए रहे चार बच्‍चे, सुबह बच्‍ची ने खोला चाचा का गुनाह

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी