Entertainment Top News 24 March: 'परिणीता' के निर्देशक सुजीत सरकार का निधन, अनुभव सिन्हा की 'भीड़' हुई रिलीज

Entertainment Top News 24 March शुक्रवार की सुबह परिणीता डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। इसके अलाव आज साउथ एक्टर अजित कुमार के पिता के गुजर जाने की खबर भी सामने आई।

By Vaishali ChandraEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2023 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2023 11:30 AM (IST)
Entertainment Top News 24 March: 'परिणीता' के निर्देशक सुजीत सरकार का निधन, अनुभव सिन्हा की 'भीड़' हुई रिलीज
Entertainment Top News 24 March, Twitter Post

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 24 March: शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री से दो बुरी खबरें आई। 'परिणीता' डायरेक्टर सुजीत सरकार का किडनी की बीमारी के कारण निधन हो गया। वहीं, दूसरी तरफ तमिल एक्टर अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम ने भी 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके अलावा आज अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

नहीं रहे ‘परिणीता’ के निर्देशक प्रदीप सरकार

फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। जानकारी के अनुसार वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। बॉलीवुड में इस खबर से शोक की लहर है, लोगों को शुक्रवार की सुबह जो दुखद समाचार मिला है उसपर किसी को यकीन नहीं आ रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

सिनेमाघरों में पहुंची 'भीड़'

अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज पहुंच गई है। 'भीड़' लॉकडाउन की घटना से प्रेरित फिल्म है। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। हालांकि, कुछ लोग विषय को लेकर विरोध कर रहे थे। सेंसर बोर्ड से ''भीड़' को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। 'भीड़' वैसे तो विचारोत्तेजक फिल्म है, जो लॉकडाउन के विभिन्न पहलुओं को दिखाती है, मगर सवाल यह है कि क्या बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाएगी। फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा अहम किरदारों में दिखेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। तमिल सुपरस्टार अजित कुमार के पिता पी सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। बीमारी के कारण पी सुब्रमण्यम पिछले कुछ दिनों से चेन्नई में थे। जहां उन्होंने शुक्रवार को 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सामने आते ही पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में इस महीने तीन बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई। जिसमें रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' और कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' शामिल है। तू झूठी, मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर जहां लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कमाई में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है, लेकिन इनके बीच में कपिल की फिल्म 'ज्विगाटो' का बुरा हाल है। गुरुवार को कैसी रही तीनों फिल्मों का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन, चलिए जानते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

44 साल के हुए इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी उन स्टार्स में से हैं, जिनके फिल्मी करियर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। इमरान इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है। फिल्मों में वह कई अभिनेत्रियों के साथ बोल्ड और इंटीमेट सीन्स कर चुके हैं। आज यानी 24 मार्च को इमरान हाशमी अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 24 मार्च, 1979 मुंबई में हुआ था। आज हम आपाके इमरान के जन्मदनि पर उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर... 

chat bot
आपका साथी