Bheed Box Office: सिनेमाघरों में पहुंची 'भीड़', पढ़िए अनुभव सिन्हा की पिछली पांच फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Bheed Box Office Prediction अनुभव सिन्हा की भीड़ आज सिनेमाघरों में पहुंच गयी है। यह फिल्म 24 मार्च 2020 को लगे पहले लॉकडाउन की घटनाओं को दिखाती है। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।