Movies & Series On Lockdown: कहीं हंसी तो कहीं गम! 'भीड़' समेत इन फिल्मों और सीरीज में दिखे लॉकडाउन के कई रंग

Movies And Web Series Based On Lockdown लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अलग-अलग तरह के अनुभव किये जिनमें खुशी और गम दोनों के आंसू हैं। ऐसी कई तस्वीरें फिल्मों और सीरीजों के जरिए सामने आती रही हैं। ज्विगाटो और भीड़ इसी लिस्ट को लम्बा करती हैं।