Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pradeep Sarkar Death: डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन, हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि

    Pradeep Sarkar Died At 68 फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने परिणीता लगा चुनरी में दाग मर्दानी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 24 Mar 2023 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    Pradeep Sarkar Death, Director Pradeep Sarkar died at 67, Pradeep Sarkar funeral

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रदीप सरकार ने परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। जानकारी के अनुसार वो डायलिसिस पर थे और उनकी बॉडी में पोटेशियम का स्तर काफी गिर गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें तड़के तीन बजे अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं रहे प्रदीप सरकार

    आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। बॉलीवुड में इस खबर से शोक की लहर है, लोगों को शुक्रवार की सुबर जो दुखद समाचार मिला है उसपर किसी को यकीन नहीं आ रहा।

    हंसल मेहता ने दी जानकारी

    फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने 'परिणीता' के निर्देशक के निधन की पुष्टि की है। नीतू चंद्रा ने ई-टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया कि प्रदीप सरकार उसके पहले निर्देशक थे, उन्होंने पहली बार एक फुटवियर ब्रांड के विज्ञापन में साथ काम किया था, जब वह कॉलेज में थी। नीतू सरकार और उनकी बहन माधुरी के काफी करीब थीं।

    फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा- प्रदीप सरकार दादा RIP