Pradeep Sarkar Death: कंगना रनोट के साथ प्रदीप सरकार की आने वाली थी फिल्म, रानी और काजोल संग दी सुपरहिट मूवीज
Pradeep Sarkar Death बॉलीवुड के लोकप्रिय डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमें में है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बतौर निर्देशक ही नहीं बल्कि अलग-अलग फील्ड में काम किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pradeep Sarkar Death: सतीश कौशिक के निधन के कुछ दिनों बाद ही बॉलीवुड को एक और गहरा झटका लगा है। 67 साल की उम्र में निर्देशक और लेखक प्रदीप सरकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले काफी समय से डायलिसिस पर थे और बॉडी में पोटेशियम का लेवल गिरने की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। मीडिया लाइमलाइट से दूर रहने वाले प्रदीप सरकार बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डायरेक्टर्स में से एक थे।
कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले प्रदीप सरकार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया, उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं।
परिणीता के लिए जीते थे पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
प्रदीप सरकार के करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक नहीं, बल्कि बतौर एडिटर हुई थी। उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म संजय दत्त और अरशद वारसी की 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' थी, इस फिल्म में उन्होंने एडिट डिपार्टमेंट में काम किया था।
इसके बाद साल 2005 में उन्होंने 'परिणीता' बनाई, जिसमें उन्होंने विद्या बालन और सैफ अली खान को कास्ट किया। इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला।
निर्देशक के तौर पर उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन, 'मोस्ट प्रॉमिसिंग डायरेक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म ने पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे।
विज्ञापन की दुनिया में भी किया खूब काम
प्रदीप सरकार ने अपने लंबे फिल्मी करियर में पांच फिल्मों और चार वेब सीरीज डायरेक्ट की। उन्होंने रानी मुखर्जी को लेकर साल 2007 में 'लागा चुनरी में दाग' बनाई थी। इस फिल्म में रानी के साथ कोंकणा सेन शर्मा और अभिषेक बच्चन, जया बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे।
इसके साथ ही वह साल 2014 में रानी के साथ ही फिल्म 'मर्दानी' लेकर आए, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इन फिल्मों के अलावा उन्होंने साल 2010 में लफंगे परिंदे और साल 2018 में काजोल हेलीकॉप्टर ईला का निर्देशन भी किया। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने विज्ञापन की दुनिया में खूब काम किया, इसके अलावा वह म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर भी कम कर चुके हैं।
कंगना रनोट के साथ आने वाली थी फिल्म
प्रदीप सरकार अपने करियर में 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला', 'फॉरबिडन लव' और दौरंगा जैसी वेब सीरीज में काम किया। रानी मुखर्जी, विद्या बालन, काजोल और दीपिका पादुकोण के बाद जल्द ही प्रदीप सरकार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट के साथ भी प्रोजेक्ट करने वाले थे, जिसकी जानकारी खुद कंगना ने शेयर की थी।
उन्होंने बताया था कि बंगाल की आइकोनिक थिएटर सुपरस्टार 'नटी बिनोदिनी' की बायोपिक में काम कर रही हैं। प्रदीप सरकार के निधन पर अजय देवगन, हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी सहित कई सितारों ने दुख जताया।