Pradeep Sarkar Passes Away: नहीं रहे ‘परिणीता’ के निर्देशक प्रदीप सरकार, मनोज बाजपेयी-अजय देवगन ने जताया शोक
Pradeep Sarkar Passes Away बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर छाई हुई है। मनोज बाजपेयी और अजय देवगन सहित कई सेलेब्स ने ट्वीट कर शोक जताया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pradeep Sarkar Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक प्रदीप सरकार अब हमारे बीच नहीं रहे, 68 साल की उम्र में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। इंडस्ट्री में शो की लहर छा गई है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को ‘परिणीता’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’, ‘लागा चुनरी में दाग: जर्नी ऑफ ए वूमन’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ जैसी फिल्में दी है। ऐसे में अचानक मिली उनकी मौत की खबर ने सबको चौंका दिया है।
नहीं रहे प्रदीप सरकार
प्रदीप सरकार पूरी तरह से डंडस्ट्री में एक्टिव थे, उन्होंने ‘नील समंदर’ (2019) ‘फॉरबिडन लव’ (2020) और ‘कैसी पहेली जिंदगानी’(2021), जैसे प्रोजेक्ट दिए हैं। फिलहाल वो पेरेंट्स और बच्चों के बीच के एज गैप पर फिल्म लेकर आने वाले थे। एक बेहतरीन डायरेक्टर के साथ-साथ ये एक उम्दा लेखक भी थे। फिल्मों में आने से पहले प्रदीप सरकार ने सालों एडवरटाइजिंग की दुनिया में काम किया था।
तड़के सुबह मिली इस दुखद खबर पर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा। लेकिन जब हंसल मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी तो लोग सन्न रह गए। उन्होंने लिखा-
Pradeep Sarkar. Dada. RIP. pic.twitter.com/htxK4PiTLN
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 24, 2023
मनोज बाजपेयी ने लिखा- ओह! यह बहुत चौंकाने वाला है! रेस्ट इन पीस दादा!!
Ohh! That’s so shocking!
Rest in peace Dada!!🙏 https://t.co/wOCqOlVd5Z— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 24, 2023
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा- यह जानकर दुख हुआ हमारे देश के जाने-माने शानदार फिल्मकार PradeepSarkar जी का निधन हो गया। फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति। उनके परिवार और करीबियों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम् शान्ति !
Sad to know that
well known brilliant filmmaker of our country #PradeepSarkar ji passes away .
A great loss to the film Industry .
Heartfelt condolences to his family and near ones .
ओम् शान्ति !
🙏 pic.twitter.com/2RIC2F0w6e— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 24, 2023
अजय देवगन ने दुख जताते हुए लिखा- हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, 'दादा' के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना । मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा
The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
My deepest condolences 💐. My prayers are with the departed and his family. RIP Dada 🙏— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 24, 2023