सायरा बानो ने कहा, राजेश खन्ना नहीं, दिलीप कुमार हैं पहले 'सुपरस्टार'

एक तरफ जहां दिलीप कुमार को बॉलीवुड में कई नामों से बुलाया जाता है, लेकिन शायद ही उन्हें कभी किसी ने 'सुपरस्टार' कहा हो। कहा जाता है कि राजेश खन्ना के फिल्मों में आने के बाद 'सुपरस्टार' शब्द अस्तित्व में आया था और उन्हें ही भारतीय सिनेमा का सबसे पहला

By Monika SharmaEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2015 10:26 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2015 10:47 AM (IST)
सायरा बानो ने कहा, राजेश खन्ना नहीं, दिलीप कुमार हैं पहले 'सुपरस्टार'

मुंबई। एक तरफ जहां दिलीप कुमार को बॉलीवुड में कई नामों से बुलाया जाता है, लेकिन शायद ही उन्हें कभी किसी ने 'सुपरस्टार' कहा हो। कहा जाता है कि राजेश खन्ना के फिल्मों में आने के बाद 'सुपरस्टार' शब्द अस्तित्व में आया था और उन्हें ही भारतीय सिनेमा का सबसे पहला सुपरस्टार माना जाता है।

मनोज कुमार अस्पताल से पहुंचे घर, सेहत में सुधार

हालांकि पुराने जमाने की एक्ट्रेस सायरा बानो का मानना है कि उनके पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार हैं।

सायरा ने कहा, 'दिलीप कुमार हमारे पहले सुपरस्टार हैं।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगता कि 'सुपरस्टार' शब्द राजेश खन्ना के लिए बना था, तो उन्होंने कहा, 'शायद वो बाद में आया होगा। राजेश जी को फिनोमनन(अद्भुत एक्टर) के तौर पर देखा जाता था। लेकिन मैं और दिलीप साहब के लाखों प्रशंसक उन्हें ही पहला भारतीय सुपरस्टार मानते हैं।'

सायरा बानो ने ये बात लिबर्टी सिनेमा में चल रहे फेस्टिवल 'द टू थेस्पियन्स' में कही। ये फेस्टिवल दिलीप कुमार और मार्लोन ब्रांडो की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए रखा गया है।

चेन्नई में साउथ एक्टर सिद्धार्थ के घर में भी भरा पानी

chat bot
आपका साथी