यूपी चुनाव 2017: अब यूपी में छठवें चरण की 49 सीटों पर मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शनिवार को सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण में 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Mar 2017 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Mar 2017 10:10 PM (IST)
यूपी चुनाव 2017: अब यूपी में छठवें चरण की 49 सीटों पर मतदान
यूपी चुनाव 2017: अब यूपी में छठवें चरण की 49 सीटों पर मतदान
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शनिवार को सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान होना है। मतदान के दौरान सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाने हैं। इस चरण में 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। गोरखपुर, महराजगंज, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़ व बलिया जिलों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अखिलेश सरकार के मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, राम गोविंद चौधरी, राधे श्याम सिंह व ब्रह्माशंकर त्रिपाठी और विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य व मुख्तार अंसारी का सियासी भविष्य भी तय होगा।

प्रमुख तथ्य

पुरुष-9478923 महिला-7806416 थर्ड जेंडर -988 कुल मतदाता-17286327 उम्मीदवारों की संख्या-635 महिला प्रत्याशियों की संख्या-63 विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-49 मतदान में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम-  बीयू मशीन-22300 सीयू मशीन-19719 मतदान केंद्रों की संख्या-17926
किस दल के कितने प्रत्याशी
बसपा-49, भाजपा-45, सीपीआइ-15 सीपीआइ (एम)-04, कांग्रेस-10, एनसीपी-14 , आरएलडी-36,सपा-40 निर्दल-174,गैर-मान्यता प्राप्त दल-248 सबसे ज्यादा मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र 356-मऊ (441589 मतदाता) सबसे कम मतदाता वाला क्षेत्र-359-सिकंदरपुर (285968 मतदाता) ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां सीधा मुकाबला हो। एक से अधिक महिला उम्मीदवार वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-17  सबसे कम प्रत्याशी वाला क्षेत्र-आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद गोहना (7-7 प्रत्याशी) सर्वाधिक उम्मीदवार वाला क्षेत्र- गोरखपुर शहर (23 उम्मीदवार)

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहने के मामले में बहस पूरी, फैसला सुरक्षित 

chat bot
आपका साथी