Delhi: भाजपा नेता विनय कटियार को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व सांसद विनय कटियार को जान से मारने की धमकी मिली है। नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 07:49 AM (IST)
Delhi: भाजपा नेता विनय कटियार को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
Delhi: भाजपा नेता विनय कटियार को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। भाजपा के फायर ब्रांड नेता रहे और पूर्व सांसद विनय कटियार को जान से मारने की धमकी मिली है। नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटियार 11 दिसंबर की रात नॉर्थ एवेन्यू स्थित एमपी फ्लैट में थे। रात सवा आठ बजे किसी अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई।

यह आश्वस्त होने के बाद की दूसरी तरफ वह (विनय) हैं, कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारे दिन बहुत कम रहे गए हैं, हम तुम्हें मार देंगे। पूछने पर बताया कि वह जंतर-मंतर से बोल रहा है। इसके बाद कटियार ने अपना फोन बंद कर दिया। उनके निजी सुरक्षा कर्मी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। 

बता दें कि विनय कटियार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। वह भाजपा के  फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। कट्टर हिंदुत्ववादी छवि की तौर पर उनकी पहचान हैं। विनय कटियार साल 2002 से जुलाई 2004 तक यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वह लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: दोषियों को फांसी देने के लिए यूपी से आएंगे दो 'जल्लाद', ADG ने लगाई मुहर

2012 Nirbhaya Case: चारों दोषियों को फांसी देने में लग सकते हैं छह घंटे, जानें पूरी प्रक्रिया

Nirbhaya case: गवाह के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर दोषी पवन के पिता ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी

chat bot
आपका साथी