न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

पढ़ें शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें...

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 03 Dec 2017 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 03 Dec 2017 06:59 PM (IST)
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिन: शाम छह बजे तक की दिल्ली-एनसीआर की पांच बड़ी खबरें

1- अतिथि शिक्षकों के वेतन में भेदभाव कर रही दिल्ली सरकार: तिवारी

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन का निर्देश नहीं मान रही है। इस कारण शिक्षकों में रोष है। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिक्षकों की समस्या सुनकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है और उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

2- ग्रामीणों ने किया पथराव, पुलिसकर्मियों को गोली मारकर भागा लश्कर का आतंकी

गाजियाबाद [जेएनएन]। गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके में नाहली गांव के एक घर में पनाह लिये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मलूक को रविवार सुबह सात बजे एनआईए और एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया। आतंकवादी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

3- अब चुटकियों में हारेगा आपके शहर का प्रदूषण, अपनाए आयुर्वेद का यह उपचार

नोएडा [जेएनएन]। पिछले कई दिनों से जारी प्रदूषण के कहर से अचानक सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। हवा में प्रदूषण की असंख्य कण मौजूद हैं, जो लोगों में श्वांस व नेत्र संबंधी बीमारियां पैदा कर रहे हैं। इन दिनों सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द, नाक बहना व जाम हो जाना व दमा, अस्थमा, आंखों में एलर्जी इत्यादि बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना रही हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

4- डॉक्टर की सलाह के बिना जानलेवा हो सकती हैं गर्भनिरोधक गोलियां

नई दिल्ली [जेएनएन]। अक्सर महिलाएं बिना डॉक्टरी सलाह के गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन कर लेती हैं। इसमें वे ध्यान नहीं रखतीं कि उनके गर्भ का कितना समय हो चुका है। यह जानलेवा साबित हो सकता है। स्थिति बिगड़ने के कारण कई महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है, तब ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प बचता है। कई बार स्थिति इतनी खराब होती है कि ऑपरेशन जोखिम भरा होता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

5- मनचले ने युवती के चेहरे पर चाकू से किया वार, लगे 15 टांके

फरीदाबाद [जेएनएन]। एनआइटी क्षेत्र में एक मनचला 18 साल की युवती के चेहरे पर चाकू मारकर फरार हो गया। युवती के चेहरे पर 15 टांके आए हैं। सारन थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी