Delhi Murder Case: 'साथ जी नहीं सकते... साथ मर तो सकते हैं', निक्की ने साहिल के सामने रखी थीं 3 शर्तें

Delhi Murder Case महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह की एक और वारदात सामने आ गई। युवक ने शादी के लिए दबाव बनाने पर अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी और शव को फ्रिज में छिपा दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 15 Feb 2023 07:54 AM (IST) Updated:Wed, 15 Feb 2023 10:59 AM (IST)
Delhi Murder Case: 'साथ जी नहीं सकते... साथ मर तो सकते हैं', निक्की ने साहिल के सामने रखी थीं 3 शर्तें
दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डर: साहिल ने अपनी सगाई के दिन कर दी थी गर्लफ्रेंड की हत्या

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Nikki Yadav Murder Case : साहिल गहलोत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय होने की बात पता चलने पर निक्की ने उससे कहा था कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते हैं, लेकिन एक साथ जान तो दे सकते हैं। नौ फरवरी की रात इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस हुई।

निक्की ने कहा कि तुम्हारे पास तीन रास्ते हैं। मुझसे शादी कर लो, परिवार द्वारा तय रिश्ता तोड़ दो या हम दोनों एक साथ जान दे दें। साहिल ने कहा कि वह इन तीनों में से कुछ भी नहीं कर सकता। इस पर दोनों में तीखी बहस होने लगी। इसी बीच साहिल ने मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।

साहिल के खाओ-पिओ ढाबा में पिलाई जाती थी शराब

मित्राऊं से कैर गांव जाते समय करीब डेढ़ किमी का हिस्सा काफी सुनसान है। कुछ जगह लोगों ने खेत की चारदीवारी कर गोशाला या फार्म बना लिया है, लेकिन लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। साहिल ने जहां अपना ‘खाओ-पिओ’ ढाबा बनाया है, वहां काफी कम लोग ही आते-जाते हैं। शनिवार व रविवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले अधिक लोगों की आवाजाही होती थी। लोगों का कहना है कि यहां पहले गोशाला थी, जिसे ढाबे का रूप दिया गया था।

घटना का पता चलने पर जब लोगों ने ढाबे का रुख किया तो पाया कि वहां पुलिस का पहरा है। ढाबे के अंदर बड़ी संख्या में बियर की बोतलें व गिलास रखे मिले। लोगों का कहना है कि यहां सुनसान इलाका होने का फायदा उठाकर आवारा किस्म के लड़के शराब पीने के लिए जुटते हैं। यह ढाबा तीन बजे से 11 बजे रात तक खुला रहता है।

अपनी सगाई के दिन उतारा मौत के घाट

कुछ दिन पहले निक्की को पता चला कि साहिल की 10 फरवरी को शादी है तो वह परेशान रहने लगी। वह कुछ समय से अकेले रह रही थी और साहिल वहां आता-जाता था। सगाई वाले दिन यानी नौ फरवरी की शाम साहिल निक्की को कार से लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा।

साहिल ने कार में ही मोबाइल फोन के डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी। साहिल शव लेकर मित्राऊं गांव पहुंचा। मित्राऊं व कैर गांव के बीच सुनसान इलाके में खाली प्लाट पर उसका ढाबा है। उसने ढाबे में रखे फ्रिज को खाली कर निक्की का शव उसमें छिपा दिया। उसने ढाबे पर बाहर से ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। वहां से वह अपने घर चला गया और 10 फरवरी को शादी कर ली।

ये भी पढ़ें-

Delhi: शादी के तीसरे दिन साहिल ने पत्नी को सुनाई थी गर्लफ्रेंड की हत्या की कहानी, कहा- 'तुम अपने घर चली जाओ'

Delhi: श्रद्धा मर्डर केस दोहराने की कोशिश; आरोपी ने लिव-इन पार्टनर का डाटा केबल से घोंटा गला, फ्रिज में रखा शव

Delhi Murder Case: बेटी से संपर्क नहीं होने पर साहिल के घर तक पहुंच गए थे निक्की के पिता

chat bot
आपका साथी