Move to Jagran APP

Delhi: शादी के तीसरे दिन साहिल ने पत्नी को सुनाई थी गर्लफ्रेंड की हत्या की कहानी, कहा- 'तुम अपने घर चली जाओ'

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक और मामला सामने आया है। ताजा मामले में साहिल ने गर्लफ्रेंड निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया। हत्या के बाद अगले दिन साहिल ने बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी कर ली।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariPublished: Wed, 15 Feb 2023 08:14 AM (IST)Updated: Wed, 15 Feb 2023 09:20 AM (IST)
Delhi: शादी के तीसरे दिन साहिल ने पत्नी को सुनाई थी गर्लफ्रेंड की हत्या की कहानी, कहा- 'तुम अपने घर चली जाओ'
Delhi Murder Case: बेटी से संपर्क नहीं होने पर साहिल के घर तक पहुंच गए थे निक्की के पिता

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Nikki Yadav Murder Case : दो दिनों तक बेटी निक्की से संपर्क नहीं होने पर पिता सुनील उसकी तलाश में निकल पड़े थे। वह हत्यारोपित साहिल के घर भी जा पहुंचे। साहिल के स्वजनों पर दबाव बनाया तो उन्होंने इस मामले में साथ देने का भरोसा तो दिया, लेकिन किसी तरह के अनिष्ट की भनक तक नहीं लगने दी। भरोसे पर विश्वास कर पिता सुनील घर लौट आए। उन्होंने पुलिस को शिकायत तक नहीं दी।

loksabha election banner

मंगलवार को उनके पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी निक्की की हत्या हो चुकी है। उन्हें क्या पता कि चार दिनों तक बेटी की परिवार से बात नहीं हो पाने का ऐसा दर्दनाक सच सामने आएगा।

साहिल के स्वजनों ने दिया था आश्वासन

गांव खेड़ी खुम्मार निवासी सुनील यादव ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत अक्सर रहती है। दो दिन तो किसी तरह से निकल गए। तीसरे दिन भी जब बात नहीं हुई तो बेटी की तलाश शुरू की।

अथक प्रयासों के बाद वे साहिल गहलोत के घर जा पहुंचे। वहां साहिल के स्वजनों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप चिंता नहीं करें, हम साथ है। यह (साहिल) खुद ही उसे लेकर आएगा। फिलहाल, गांव खेड़ी में रह रहे स्वजनों को मंगलवार रात तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई।

शादी के तीसरे दिन पत्नी को बताई थी हत्या करने की बात

निक्की की हत्या के बाद अगले दिन साहिल ने बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी की थी। लड़की माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके स्वजन को मंगलवार को पता चला कि साहिल ने एक लड़की का कत्ल किया है। पुलिस का दबाव बढ़ता देख सोमवार रात साहिल ने पत्नी को बताया कि उसने लड़की की हत्या की है। पुलिस उसे पकड़ लेगी इसलिए वह अपने घर चली जाए। मंगलवार सुबह लड़की के स्‍वजन उसे घर ले गए।

कारगिल योद्धा परिवार से जुड़ी थी निक्की

निक्की की पारिवारिक पृष्ठभूमि कारगिल के योद्धा से जुड़ी है। बताया गया है कि उसके चाचा प्रवीण यादव कारगिल युद्ध के वीर जवानों में से एक हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध में एक हाथ और एक पांव गंवा दिया था।

कोविड के दौर में नजफगढ़ से गांव वापस लौटा था परिवार

निक्की के पिता सुनील यादव की गुरुग्राम में वर्कशाप है। करीब दो दशक से वह इस कारोबार में है, जबकि 10-12 साल पहले वह नजफगढ़ में शिफ्ट हो गए थे। कोविड के दौर में परिवार गांव वापस लौटा था। निक्की से छोटी बहन निधि भी दिल्ली में पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटा भाई कक्षा आठ का विद्यार्थी है। इधर, बेटी की हत्या होने के साथ जिस तरह की कहानी सामने आई है उससे पिता एवं चाचा गहरे सदमे में है।

हमारी बहन, बेटियों की सुरक्षा को गंभीरता से लें एलजी साहब: केजरीवाल

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में अपराधियों का इस तरह से बेखौफ होना बहुत चिंताजनतक है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा को गंभीरता लेने का अनुरोध किया है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि देश की राजधानी में अपराधियों का इस तरह बेखौफ होना बहुत चिंताजनक है। दिल्ली में इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा को कृपया गंभीरता से लीजिए उपराज्यपाल। हम पूरा सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में श्रद्धा जैसा मर्डर: अपनी सगाई के दिन साहिल ने कर दी थी गर्लफ्रेंड की हत्या, फ्रिज में छिपाया शव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.