दिल्ली के अस्पतालों में 24 व 25 जनवरी को नर्स काली पट्टी बांधकर करेंगी काम, वजह जानने के लिए पढ़िए खबर

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत नर्स 24 व 25 जनवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगी। इसका कारण कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाली आठ नर्सों के परिवारों को अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि नहीं मिलना है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 02:51 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 02:51 PM (IST)
दिल्ली के अस्पतालों में 24 व 25 जनवरी को नर्स काली पट्टी बांधकर करेंगी काम, वजह जानने के लिए पढ़िए खबर
परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत नर्स 24 व 25 जनवरी को काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगी। इसका कारण कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाली आठ नर्सों के परिवारों को अभी तक दिल्ली सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि नहीं मिलना है।

दिल्ली नर्सिंग फेडरेशन के महासचिव लीलाधर रामचंदानी ने कहा कि कोरोना काल में शहीद हुए डाक्टर के परिवार को तो मुख्यमंत्री ने कुछ ही दिन के अंदर घर जाकर एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का चेक दे दिया था। लेकिन, नर्सों के परिवार की दिल्ली सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है। इससे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी